All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेट्रोल और डीजल के जारी हो गए ताजा भाव; Crude में नमी से बदली कीमत? यहां जानें नई रिपोर्ट

सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 16 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है.

केंद्रीय तेल कंपनियों की ओर से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है. ये काम सुबह 6 बजे होता है और सुबह ही पता चलता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है या नहीं. 16 सितंबर यानी कि सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 16 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड और ब्रेंट के रेट्स में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. क्रू़ड का भाव 80 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. 

ये भी पढ़ें– एलआईसी ने IRCTC में बढ़ाया स्‍टेक, 1.61 करोड़ शेयर खरीदकर इतनी हो गई ह‍िस्‍सेदारी

महानगर में जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर ही है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव देखें तो पेट्रोल का दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.97 रुपए प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. आखिर में चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.44 रुपए प्रति लीटर है. 

ये भी पढ़ें– सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को 150 फीसदी का मुनाफा, RBI ने 2016-17 सीरीज IV बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस किया घोषित

अपने शहर की ताजा कीमतें

शहर      पेट्रोल     डीजल

बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

ये भी पढ़ें– सिर्फ 7 दिनों में मिलेगी सब्सिडी! पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदकों को नहीं करना होगा लंबा इंतजार

कुछ महीने पहले मिली थी राहत

बता दें कि केंद्रीय तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को मार्च में बदला गया था. मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स को नहीं संशोधित किया गया था. 

सुबह अपडेट होते हैं दाम    

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top