All for Joomla All for Webmasters
वायरल

8 हफ्ते तक सीवर में फंसी रही पालतू बिल्ली, पूरे शहर में हुई खोज, फिर इस तरह लौटी वापस

Missing Cat News: अमेरिका के मिनेसोटा के रहने वाले इस परिवार को झील किनारे एक बिल्ली मिली थी. जिसे वो घर ले आए थे. एक दिन बिल्ली घूमते-घूमते एक सीवर में चली गई और फिर वहां करीब 8 हफ्तों तक फंसी रही.

ये भी पढ़ेंViral Video: योगा है या डराने का तरीका! Yoga के दौरान महिलाओं ने की ऐसा हरकत, यूजर्स बोले – ऐसा पहली बार

Missing Cat Returns: अमेरिका से पालतू बिल्ली से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इस साल जुलाई में लापता हुई एक साहसी बिल्ली आठ सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद चमत्कारिक रूप से सुरक्षित और स्वस्थ पाई गई. ये बिल्ली अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में क्लिफ्टन नेसेथ और एशले कॉमस्टॉक के घर से लापता हो गई थी और 18 जुलाई को एक सीवर में फंस गई थी.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक परिवार को विस्कॉन्सिन के राइस लेक में छुट्टियों के दौरान बिल्ली मिली थी जिसे उन्होंने गोद ले लिया था. परिवार ने बिल्ली का नाम ड्रिफ्टर रखा. जब बिल्ली गायब हुई तो बिल्ली के परिवार को लगा कि वह उनके पड़ोस में चल रहे निर्माण कार्य को देखने गई है. लेकिन वहां जाकर देखा तो वह नहीं मिली.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹2000 महंगा हुआ सोना, आपके शहर में किस हाई पर है रेट; लिस्ट से करें चेक

पूरे शहर में लापता बिल्ली की तलाश की

कुछ सप्ताह बाद, परिवार ने पोस्टर चिपकाए और पूरे शहर में लापता बिल्ली की तलाश की. लेकिन जब उन्होंने हार मान ली और ड्रिफ्टर के लिए एक छोटी सी स्मारक सेवा की योजना बनाने लगे, तो पड़ोसी बच्चे आए और उन्होंने बताया कि उन्होंने निर्माण स्थल पर एक नाले से बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं की आवाज सुनी है.

सीवर से म्याऊं-म्याऊं की आवाज सुनी

बिल्ली का परिवार बिना एक मिनट भी बर्बाद किए मौके पर पहुंचा और मिट्टी खोदने का काम शुरू कर दिया. धीरे-धीरे खोदने के बाद, मालिकों ने बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं की आवाज सुनी. बाद में, उन्होंने देखा कि बिल्ली का सिर फटे कपड़े से बाहर निकल आया है.

ये भी पढ़ें– सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को 150 फीसदी का मुनाफा, RBI ने 2016-17 सीरीज IV बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस किया घोषित

कॉलर टैग से हुई पहचान

परिवार ने कहा, ‘कपड़े में एक चीरा लगा हुआ था, जिसमें से एक छोटा पंजा बाहर निकल रहा था. यह बिल्ली का पंजा था. हमने कपड़े को और फाड़ दिया, और फिर उसका सिर बाहर निकल आया.’ ड्रिफ्टर ने कॉलर टैग पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई.

चूहे खाकर, सीवर का पानी पीकर रही जिंदा

परिवार ने अनुमान लगाया कि उनकी बिल्ली एक बिल की खोज करते हुए फंस गई थी, जिसे बंद कर दिया गया था, और जानवर अंदर था. उन्होंने ये भी कहा कि वह तब से अंदर ह रह रही थी, जो कुछ भी मिल जाता था, उसे खाती-पीती थी, शायद चूहे और सीवर का पानी.

ये भी पढ़ें:- Western Carriers IPO Price: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का आईपीओ हुआ ओपन, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

बिल्ली का वजन बहुत कम हुआ

उन्होंने कहा कि जब उनकी बेटी सुबह टहलने गई और ड्रिफ्टर को पुकारा, तो उन्हें लगता है कि बिल्ली ने सीवर पाइप के माध्यम से उसकी आवाज सुन ली और उस स्थान पर चली गई जहां से उसे सुना जा सके और ढूंढा जा सके. मालिकों ने बताया कि इस घटना के बाद बिल्ली का वजन बहुत कम हो गया है.

उन्होंने कहा कि बिल्ली गायब हुई थी, तब उसका वजन 15 पाउंड (6.8 किलोग्राम) था जो अब घटकर 6.5 पाउंड (2.9 किलोग्राम) रह गया है. हालांकि, बिल्ली का वजन अब फिर से बढ़ रहा है और उसके पशु चिकित्सक को उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएगी.













Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top