All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Toll Tax: टोल टैक्स को लेकर बदल गया नियम! अब किलोमीटर के हिसाब से कटेगा पैसा; गाड़ी कंपनियों को भी मिला नया निर्देश

टोल टैक्स को लेकर अब नियम बदल गया है। अब एनएच पर टोल प्लाजा नहीं दिखेंगे। इसके बजाय वाहनों में जीपीएस मशीन लगाई जाएगी और जितने किलोमीटर गाड़ी चलेगी उतना ही टोल देना होगा। यह व्यवस्था 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। इससे टोल पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और टोल वसूली में भी पारदर्शिता आएगी।

ये भी पढ़ें– P N Gadgil Jewellers IPO: 59 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 17 सितंबर को लिस्टिंग, हो सकता है मोटा मुनाफा; ग्रे मार्केट में भाग रहा शेयर

  1. वर्ष 2025 के अप्रैल-मई से सभी वाहनों से फास्ट टैग हटाकर लगाई जाएगी जीपीएस मशीन
  2. टोल प्लाजा भी हटाया जाएगा, प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से ही वाहनों को लगेगा शुल्क
  3. एनएच पर स्पीड कंट्रोल को लेकर लगेंगे मीटर और कैमरे, ई-डिटेक्शन से कटता रहेगा चालान

बाबुल दीप, मुजफ्फरपुर। एनएचएआई (नेशनल हाईवे आथिरिटी आफ इंडिया) की ओर से सभी एनएच से अब टोल प्लाजा को हटाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। ऐसा नहीं है कि इसके हटाए जाने के बाद टोल की वसूली बंद हो जाएगी। बल्कि टोल पर रुकने के झंझट से वाहनों को मुक्ति मिलेगी।

दरअसल एनएचएआइ की ओर से अगले वर्ष अप्रैल-मई से सभी वाहनों में से फास्ट टैग हटाकर जीपीएस मशीन लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके बाद एनएच पर जितने किलोमीटर वाहन चलेगा, उतने का टोल देना होगा।

ये भी पढ़ें– अफवाह नहीं है LG का IPO, कंपनी ने उठा लिया पहला बड़ा कदम, कब लगा पाएंगे पैसा? जानिए

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से इसकी मंजूरी मिल गई है। जिस तरह से टोल के लिए वाहनों में फास्ट टैग लगाया गया था, अब उसी प्रकार जीपीएस लगाए जाएंगे।

अक्सर लोगों से शिकायत मिलती थी कि वे टोल प्लाजा से चार किलोमीटर पहले एनएच पर चले और टोल पार कर पांच किलोमीटर या इससे कम चले। यानी महज नौ किलोमीटर चलने के लिए उनसे पूरे टोल की वसूली की गई। इसे देखते हुए एनएचएआइ ने वाहनों में मशीन लगाने की तकनीकी विकसित की है।

अगर आप पांच किलोमीटर ही टोल रोड में चलेंगे तो उतना ही टोल कटेगा। उन्होंने कहा कि अभी किलोमीटर के हिसाब से दर निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। वर्ष 2025 के अप्रैल-मई से यह व्यवस्था पूरे देशभर में लागू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें– Amazon Sale 2024 में ऑफर्स की होगी भरमार; हजारों की बचत का मौका, स्मार्टफोन मिलेंगे सस्ते

हादसे रोकने को लगेंगे स्पीडो मीटर

परियोजना निदेशक ने बताया कि वर्तमान में टोल पर हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे लगाए गए हैं। इसके माध्यम से ई-डिटेक्शन कर चालान काटे जाते हैं। ऐसे वाहनों का चालान कट रहा है, जिसका प्रदूषण या इंश्योरेंस फेल हो चुका है। उनके वाहन के नंबर को कैमरा कैद करता है और पूरा ब्योरा खंगालता है।

अगर प्रदूषण या इंश्योरेंस फेल होता है तो वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान कटने और जुर्माना राशि का मैसेज भेजा जाता है। जब टोल प्लाजा हटेगा तो सभी एनएच पर कुछ किलोमीटर निर्धारित कर इसके बीच-बीच में स्पीड कंट्रोल के लिए स्पीडो मीटर और कैमरा भी लगाए जाएंगे। जिससे उक्त प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें– Monsoon Update: बंगाल की खाड़ी से आ रहा संकट? यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा हाल

अगर तय गति से अधिक वाहन चलाएंगे तो स्वत: चालान कट जाएगा। अभी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच पर स्पीडो मीटर लगा हुआ है। अलग-अलग एनएच के लिए अलग-अलग स्पीड निर्धारित की जाएगी। यानी उस एनएच पर हादसों का आकलन और आवागमन की स्थिति को देखते हुए वाहनों की गति का निर्धारण होगा।

शोरूम से लगकर आएगी मशीन

बताया गया कि जब यह तकनीक लागू कर दी जाएगी तो शोरूम से निकलने वाली गाड़ियों में वहीं से लगाकर जीपीएस मशीन दी जाएगी। जबकि पुरानी गाड़ियों में एनएचएआइ की ओर से हाइवे पर इसे लगाने की व्यवस्था की जाएगी। शुरुआती दिनों में करीब दो हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसे लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Vande Bharat: मेरठ से लखनऊ नहीं अब बनारस तक चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने की तैयारी

फिर नौ महीने में 10 हजार, 15 महीने में 25 हजार और दो वर्षों में 50 हजार किलोमीटर तक इसे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि देश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई करीब 1.4 लाख किलोमीटर है, इसमें से 45 हजार किलोमीटर पर टोल की वसूली होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top