All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Vande Bharat Metro: आज शुरू होगी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो, जानिए रूट, टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 सितंबर को देश को पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात देंगे. आइए जानते हैं टाइमिंग से लेकर किराया तक हर डिटेल्स.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश की पहली वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro Train) का उद्घाटन 16 सितंबर को करेंगे. यह गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी. इस ट्रेन को दिल्ली और मुंबई सहित देश के बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने क्यों दिया इस्तीफा, दिल्ली CM के मन में क्या? पढ़ें Inside स्टोरी

ट्रेन का शेड्यूल
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सुबह 5:05 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी. इसके बाद अपने रिटर्न ट्रिप के लिए यह अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी.

ट्रेन का रूट
मेट्रो ट्रेन रास्ते में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुकते हुए यात्रा पूरी करेगी. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हर रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी जबकि अहमदाबाद से इसकी सेवा शनिवार को नहीं मिलेगी. रास्ते में यह ट्रेन अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोदिया और साबरमती स्टेशन पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें:- Monsoon Update: बंगाल की खाड़ी से आ रहा संकट? यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा हाल

वंदे भारत मेट्रो की स्‍पीड
वंदे मेट्रो मेट्रो एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. भारतीय रेलवे का दावा है कि नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 360 किलोमीटर का सफर सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी. ट्रेन की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

30 रुपये से शुरू होगा वंदे भारत मेट्रो का किराया
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के टिकटों की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा..

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Resigns: CM अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- दो दिन बाद छोड़ दूंगा कुर्सी

बैठ सकेंगे 1150 यात्री 
12 कोच वाली इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.

कहां बना है रैक
वंदे मेट्रो का पहला रैक चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आईसीएफ (ICF) में बना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top