All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

पीली हल्‍दी से बाल होंगे काले? क्‍या है इस्‍तेमाल का तरीका? जानें सफेद बालों की परेशानी को दूर रखने के नेचुरल उपाय

Turmeric For White Hair: अगर आप बालों को नेचुरल तरीके से काला रखना चाहते हैं तो हेयर केयर में हल्‍दी को शामिल कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे तत्‍व हैं, जो बालों को यूवी किरणों के खतरों से प्रोटेक्‍ट करता है और इन्‍हें हेल्‍दी और काला रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें– एक हफ्ते में कितनी बार बालों को शैम्पू से धोना चाहिए? जानिए आपके लिए क्या है सही

Turmeric to prevent White Hair: बदलते लाइफस्‍टाइल (Lifestyle) में बालों को हेल्‍दी (Healthy hair) रखना चुनौतियों भरा काम है. इन दिनों कम उम्र में बालों के सफेद होने की परेशानी कई युवाओं के लिए भी चैलेंजिंग बन गया है. तमाम हेयर केयर (Hair Care) के बावजूद बाल कमजोर और सफेद हो रहे हैं. ऐसे में क्‍या कोई ऐसा घरेलू उपाय (Home Remedy) है, जिसकी मदद से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है? जी हां, वो भी आपके किचन में ही मौजूद है. दरअसल, हल्‍दी एक ऐसी चीज है, जिसमें एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में होती है. यही नहीं, इसमें कई ऐसे मिनरल्‍स और विटामिन भी होते हैं, जो हेल्‍दी बालों के लिए जरूरी होते हैं. दरअसल, बाल जब हेल्‍दी होंगे तो ये सफेद नहीं होंंगे. इस तरह आप हल्‍दी का इस्‍तेमाल कर बालों को स्वस्थ, मजबूत और काला होने से बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– अच्छी नींद के लिए सोने से पहले क्या करना चाहिए? ये काम करने से आएगी गहरी और लंबी नींद

बालों का काला रखने के लिए हल्‍दी का इस्‍तेमाल (how to use turmeric for blackening white hair)-

पहला तरीका- सबसे पहले आप एक कटोरी में एक अंडा डालें. अब इसमें दो चम्‍मच शहद और दो चम्‍मच हल्‍दी मिला लें. अब इसका फाइन पेस्‍ट बना लें. अब सावधानी से इसे बालेां पर लगा लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बाल को नॉर्मल पानी से क्‍लीन कर लें.

दूसरा तरीका- तवा को गैस पर रखें और गर्म करें. तवा गर्म हो जाए तो इस पर 4 से 5 चम्‍मच हल्‍दी रख दें. इसे तबतक भूनें जब त‍क कि ये काली नहीं हो जाती है. अब इस काले हल्‍दी के पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाकर पेस्‍ट बनाएं.अब सफेद बालों पर अच्‍छी तरह इसे लगाएं. इसे आधे घंटे तक बालों में रहने दें और फिर बालों को साफ कर लें.

ये भी पढ़ें– Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा के दौरन करें इस कथा का पाठ, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता

तीसरा तरीका- एक कटोरी में 4 चम्‍मच आंवला पाउडर और 4 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर रखें. अब इसमें सरसों का तेल डालें और बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बाल को माइल्‍ड शैंपू से धो लें. आप दही में इसे मिलाकर भी धो सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top