All for Joomla All for Webmasters
वित्त

333 दिन की FD पर 8 फीसदी से भी ज्यादा का शानदार रिटर्न, जानिए कौन से बैंक का है ऑफर

ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स जो रिस्क लेना नहीं चाहते, वो अपने पैसों को निवेश करने के लिए ज्यादातर Fixed Deposit का ऑप्शन चुनते हैं. जब कोई निवेशक बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले वो जानना चाहता है कि बैंक किस FD पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- NPS Vatsalya: सिर्फ ₹1000 में सुरक्षित होगा आपके बच्चों का भविष्य, 18 सितंबर को लॉन्च होगी सरकार की नई पेंशन स्कीम

इन फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट

एक थंब रूल ये है कि बैंक लंबी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं और शॉर्ट टर्म की FD पर कम इंटरेस्ट ऑफर करते हैं. उदाहरण के तौर पर, पांच साल की FD पर एक साल की FD की तुलना में ज्यादा ब्याज दर (Higher Fixed Deposit Interest Rate) मिलती है. हालांकि, कुछ बैंक स्पेसिफिक पीरियड के फिक्स्ड डिपॉजिट भी ऑफर करते हैं, जिन पर वो निवेशकों को स्पेशल इंटरेस्ट रेट देते हैं.

उदाहरण के तौर पर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 333 दिनों के लिए एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की है, जिसे यूनियन समवृद्धि (Union Sumvridhi) का नाम दिया गया है. इस FD स्कीम पर निवेशकों को 8.15 फीसदी तक ब्याज दर मिलेगी. इस स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 1,000 रुपये है जबकि मैक्सिमम अमाउंट 3 करोड़ रुपये है. इस FD पर सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.4 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 8.15 फीसदी रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- FD में निवेश करने वालों की मौज, यह बैंक दे रहा है 8 फीसदी से ज्यादा की ब्याज दर

इंटरेस्ट (FD Interest Rate)

आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर हर तिमाही ब्याज दर कैलकुलेट की जाएगी, और हर 6 महीने में डिपॉजिट अकाउंट में क्रेडिट की जाएगी. जमा राशि पर ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी के समय प्रिंसिपल अमाउंट के साथ किया जाएगा.

फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले बंद करने की स्थिति में कितने समय के लिए FD आपने बैंक में रखी, उस अवधि के लिए लागू दर से 1 फीसदी कम ब्याज का भुगतान किया जाएगा. ये सभी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें:- वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य योजना की करेंगी शुरुआत, जानें- क्या है ये स्कीम और कैसे मिलेगा लाभ?

मानसून धमाका फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) भी 333 दिनों के लिए BOB मानसून धमाका नाम की डिपॉजिट स्कीम (Monsoon Dhamaka Fixed Deposit) ऑफर कर रहा है. जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.15 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 333 दिनों तक पैसा डिपॉजिट रखने पर 7.65 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलेगा. ये दरें 15 जुलाई 2024 से लागू हो चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top