All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Chandra Grahan 2024: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं? नोट करें सूतक का समय

Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण से कुछ सूतक काल लग जाता है और इस दौरान कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. लेकिन सूतक काल वहीं मान्य होता है जहां चंद्र ग्रहण दिख रहा हो.

Chandra Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है और कहते हैं कि इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. कल यानि 18 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा हे. जिसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल है. जैसे कि यह यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं? भारत में सूतक काल कब और कितने बजे लगेगा? इस आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें:- पितृ पक्ष कब से लगेगा? देखें प्रमुख तिथियों की लिस्‍ट और श्राद्ध करने का तरीका

चंद्र ग्रहण 2024 का समय

साल का दूसरा और आखिरी चंद्र 18 सितंबर 2024 को लगेगा. जो कि भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 10 बलकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. यानि ग्रहण कुल 4 घंटे 4 मिनट तक रहेगा. बता दें कि यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. जिसमें चंद्रमा हल्का धुंधला नजर आता है. उपछाया चंद्र ग्रहण सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा. जबकि आंशिक चंद्र ग्रहण सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर होगा. वहीं सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर चंद्र ग्रहण अपने उच्च स्तर पर होगा.

चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगी या नहीं?

लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं? तो बता दें कि 18 सितंबर को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसे केवल यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और एशियो के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें– क्‍यों इतनी खास मानी गई है भाद्रपद पूर्णिमा? तारीख और स्‍नान-दान मुहूर्त भी जान लें

सूतक काल मान्य होगा या नहीं?

अब दूसरा सवाल है कि चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा तो सूतक काल मान्य होगा या नहीं? बता दें कि सूतक काल केवल तभी मान्य होता है जब ग्रहण दिखाई देता है. इसका मतलब है कि भारत में सूतक काल भी नहीं लगेगा. क्योंकि यहां चंद्र ग्रहण नहीं दिखेगा. ऐसे में आपको सूतक काल के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz.com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top