DDA ने द्वारका 19B में 1,800 से ज्यादा प्रीमियम फ्लैट्स के लिए फाइनल किस्त के पेमेंट की समय सीमा बढ़ा दी है. अथॉरिटी ने यह निर्णय खरीदारों के अनुरोध के चलते लिया है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: 75,000 रुपये के पार गोल्ड! सोने ने लगाई छलांग, क्या खरीदने का है बेस्ट टाइम?
नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स खरीदने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है. DDA ने द्वारका 19B में 1,800 से ज्यादा प्रीमियम फ्लैट्स के लिए अंतिम किस्त के भुगतान की समय सीमा बढ़ा दी है. यह फ्लैट्स ई-नीलामी के माध्यम से बेचे गए थे. अब कुल लागत का 25% पेमेंट करने की नई डेडलाइन 30 सितंबर होगी, जो पहले यह 31 अगस्त थी. अथॉरिटी ने कहा कि यह निर्णय खरीदारों के अनुरोध के चलते लिया गया. क्योंकि, उन्हें पैसों की व्यवस्था करने के लिए अधिक समय की जरूरत थी. इसके अलावा, डेडलाइन इसलिए भी आगे बढ़ाई गई क्योंकि फ्लैट्स में फिनिशिंग का काम चल रहा है.
वहीं, घर खरीदारों ने शिकायत की है कि डीडीए ने अभी तक जरूरी व्यवस्थाएं पूरी नहीं की हैं, जैसे बिजली और पानी के कनेक्शन देना, मैन गेट बनाना, सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करना और एंटरटेनमेंट पार्क विकसित आदि सुविधाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: चढ़ गया क्रूड का भाव; क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें नई कीमत
पजेशन ट्रांसफर में फिर देरी का डर
फ्लैट बायर्स ने डीडीए के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात की आशंका जताई कि साइट पर काम की धीमी के कारण पजेशन ट्रांसफर करने की समय सीमा एक महीने आगे बढ़ सकती है. डीडीए पहले ही जुलाई में एक बार समय सीमा बढ़ा चुका है.
ये भी पढ़ें– पापा मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर चल रहीं ईशा अंबानी, रिलायंस रिटेल की कमाई बढ़ाने के लिए बनाया धांसू प्लान
काम की धीमी गति से नाराज घर खरीदार
डीडीए फ्लैट खरीदने वाले एक बायर ने कहा कि उसने 100% रकम का भुगतान कर दिया है. हमने ई-नीलामी के जरिए से एक 3-बीएचके फ्लैट खरीदा और दशहरा या दिवाली के दौरान शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन अभी फ्लैट में बिजली या पानी की सप्लाई नहीं है.
टीओआई की रिपोर्ट में फ्लैट बायर ने कहा, “परिसर में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है, और अपार्टमेंट में प्रवेश एक साइड गेट से होता है. मैन गेट अभी तक चालू नहीं हो सका है. दिवाली पर गृह प्रवेश के बारे में भूल जाइए. काम की स्पीड को देखते हुए, मुझे नहीं लगता कि हम इस साल अपने फ्लैटों में प्रवेश कर पाएंगे.”