Yashasvi Jaiswal: जुलाई 2023 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जायसवाल नौ टेस्ट मैचों में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं.
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से चेन्नई से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास इतिहास रचने का मौका होगा. जायसवाल ना सिर्फ इतिहास रचेंगे बल्कि दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 100, 100, 100.. रोहित शर्मा बनाएंगे अनोखा महारिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मच जाएगी खलबली!
22 साल के जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ आठ छक्के दूर हैं. जुलाई 2023 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जायसवाल नौ टेस्ट मैचों में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आठ छक्के लगाते ही वह न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
जायसवाल ने नौ टेस्ट मैचों में अब तक 68.53 की औसत और 70.07 के स्ट्राइक रेट से 1028 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और एक दोहरा शतक और चार अर्धशतक दर्ज है.
ये भी पढ़ें– IPL 2025 को लेकर आए 3 बड़े अपडेट, जानें कब रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी सभी 10 टीमें
भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने साल 2024 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में 26 छक्के लगाए हैं. उन्होंने साल 2022 में बेन स्टोक्स के टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. भारत को इस साल अभी नौ टेस्ट मैच और खेलने हैं और ऐसे में वह मैकुलम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को कभी भी तोड़ सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी मैकुलम के नाम है. मैकुलम ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 छक्के लगाए थे. जायसवाल अब 8 और छक्के लगाते ही एक साल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें– टेस्ट क्रिकेट में ये ‘प्रचंड रिकॉर्ड’ बनाएंगे रोहित शर्मा, पीछे छूट जाएंगे बड़े-बड़े दिग्गज कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
33- ब्रैंडन मैकुलम (2014)
26- यशस्वी जायसवाल (2024)*
26- बेन स्टोक्स (2022)
22- एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22- वीरेंद्र सहवाग (2008).