दिल्ली एनसीआर में सितंबर के लगभग आधे महीने तक जमकर बारिश हुई. यहां बारिश के पूरे महीने का कोटा पूरा हो गया, लेकिन रविवार से ही बारिश थम गई है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को झारखंड और बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की सभावना है.
ये भी पढ़ें:- PM Modi’s 74th Birthday: सीधे पीएम मोदी तक पहुंचाना है बर्थडे मैसेज, तो ऐसे दें जन्मदिन की शुभकामनाएं
Monsoon Rain Alert: इस साल मानसून ने सबको अपने साल से चौंका दिया है. जहां दिल्ली एनसीआर में अगस्त और सितंबर में बारिश ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है वहीं, जब इसके वापसी का समय हो रहा है तो भारत के पूर्वी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और गैंगई पश्चिम बंगाल के लिए अगला 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण बताया है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को झारखंड और बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की सभावना है.
अब चलते हैं बंगाल की खाड़ी की तरफ. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि गैंगई पश्चिम बंगाल के ऊपर एक भयंकर डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इससे आसपास के तटीय राज्यों भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह लगातार उत्तर और उत्तर पश्चिम राज्यों की ओर बढ़ रहा है. इसके वजह से ओडिशा, गैंगई पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की हो रही है. मौसम विभाग में झारखंड बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Vande Bharat Metro: आज शुरू होगी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो, जानिए रूट, टाइमिंग और किराया
मौसम विभाग में बताया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ पूर्वी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश का पूरा हिस्सा, ओडिशा और झारखंड में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है, वहीं, झारखंड में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को बिहार और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली एनसीआर में सितंबर के लगभग आधे महीने तक जमकर बारिश हुई. यहां बारिश के पूरे महीने का कोटा पूरा हो गया, लेकिन रविवार से ही बारिश थम गई है. आसमान में बादल छाए रह रहे हैं लेकिन बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. आईएमडी ने बताया कि बुधवार से दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- आतंकी साजिशों से संकट में भारतीय रेल: यह राजनीति नहीं बल्कि एकजुटता का समय
मौसम विभाग में बताया कि चूंकि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर डीप डिप्रेशन बना हुआ है, जिससे तूफान की संभावना भी बनी हुई है. तटीय भागों और उसके आसपास के राज्यों में 45 से 55 से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. साथ ही लगातार बारिश की वजह से तूफान की भी संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में खासकर के पश्चिम बंगाल और ओडीशा वाले हिस्सों में मछुआरों को न जाने की सलाह दी है.