All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund : टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 25% से 37% तक दिया मुनाफा, कैसा है रिस्क-रिटर्न का संतुलन, क्या आपको करना चाहिए निवेश

Top 7 Flexi Cap Funds : फ्लेक्सी कैप का नाम इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की सबसे लोकप्रिय कैटेगरी में शामिल है. इनमें निवेश से पहले रिटेल इनवेस्टर्स को किन बातों पर गौर करना चाहिए?

Top 7 Flexi Cap Mutual Funds: फ्लेक्सी कैप फंड्स को इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की सबसे पॉपुलर कैटेगरी में शामिल किया जाता है. जैसा कि इनके नाम से संकेत मिलता है, फ्लेक्सी कैप फंड्स मार्केट कैप के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों में निवेश का मौका देते हैं, जिससे निवेशकों को ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद रहती है. साथ ही रिस्क और रिटर्न का संतुलन भी बेहतर रहता है. यहां हम उन टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में 25% से 37% तक सालाना रिटर्न दिया है. साथ ही, यह भी समझेंगे कि रिस्क – रिटर्न बैलेंस के हिसाब से इनमें निवेश करना आपके लिए सही रहेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें:- 333 दिन की FD पर 8 फीसदी से भी ज्यादा का शानदार रिटर्न, जानिए कौन से बैंक का है ऑफर

फ्लेक्सी कैप फंड्स क्या हैं?

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स एक इक्विटी फंड्स की कैटेगरी है, जिसमें फंड मैनेजर को लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करने की पूरी आजादी होती है. इसका मतलब है कि फंड मैनेजर किसी भी मार्केट कैप वाली कंपनी में निवेश कर सकता है, चाहे वह बड़ी हो या छोटी. यह लचीलापन फंड्स को मार्केट की स्थिति के अनुसार अपना पोर्टफोलियो बदलने की सुविधा देता है. सेबी की परिभाषा के मुताबिक फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो का कम से कम 65% हिस्सा हर वक्त इक्विटी में इनवेस्ट होना चाहिए.

टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स और उनके रिटर्न

यहां उन टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स का डिटेल दिया है, जिन्होंने पिछले 5 सालों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 25 से 37% तक रिटर्न दिया है. इसके साथ ही हर स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स और उसके 5 साल के रिटर्न का आंकड़ा भी दिया है. खास बात ये है कि इन सभी स्कीम्स ने अपने बेंचमार्क की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें:- NPS Vatsalya: सिर्फ ₹1000 में सुरक्षित होगा आपके बच्चों का भविष्य, 18 सितंबर को लॉन्च होगी सरकार की नई पेंशन स्कीम

1. Quant Flexi Cap Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 37.88 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 29.28 %

बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 22.85 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 7,714.45 करोड़ रुपये

2. JM Flexicap Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 29.28 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 28.05 %

बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 23.00 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,378.53 करोड़ रुपये 

ये भी पढ़ें:- FD में निवेश करने वालों की मौज, यह बैंक दे रहा है 8 फीसदी से ज्यादा की ब्याज दर

3. Parag Parikh Flexi Cap Fund 

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 27.19 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 26.06 %

बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 22.85 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 80,443.01 करोड़ रुपये

4. PGIM India Flexi Cap Fund 

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 26.11 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 23.97 %

बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 22.85 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 6,655.46 करोड़ रुपये

5. Franklin India Flexi Cap Fund 

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 25.99 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 25.04 %

बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 22.85 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 18,041.50 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें:- वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य योजना की करेंगी शुरुआत, जानें- क्या है ये स्कीम और कैसे मिलेगा लाभ?

6. HDFC Flexi Cap Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 25.71 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 24.93 %

बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 22.85 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 65,044.24 करोड़ रुपये

7. Edelweiss Flexi Cap Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Direct Plan): 25.60 %

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (Regular Plan): 23.48 %

बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (5 साल का रिटर्न 22.85 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 2,388.97 करोड़ रुपये

फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश के फायदे

फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश करने के कई फायदे हैं जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं:

1. डायवर्सिफिकेशन: फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश से आपका पैसा अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों में बांटकर निवेश किया जाता है, जिससे जोखिम कम होता है.

2. लचीलापन (Flexibility): फ्लेक्सीकैप फंड्स के फंड मैनेजर को किसी भी साइज़ की कंपनी में निवेश करने की आजादी रहती है, जिससे पोर्टफोलियो में बाजार की स्थितियों के मुताबिक बदलाव करके बेहतर रिटर्न हासिल करने की संभावना रहती है.

3. डायनेमिक एसेट एलोकेशन: मार्केट की स्थिति के अनुसार फंड मैनेजर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश के अनुपात को बदल सकता है.

रिस्क-रिटर्न का संतुलन

फ्लेक्सी कैप फंड्स का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) होता है, जो निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. अगर आप एक आक्रामक निवेशक हैं और लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं, तो फ्लेक्सी कैप फंड्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, हाई रिस्क फंड होने के कारण यह फंड्स उन निवेशकों के लिए ठीक नहीं है जो कम जोखिम वाले विकल्प की तलाश में हैं या थोड़े समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें– SBI Amrit Kalash FD: 30 सितंबर तक एसबीआई की स्पेशल ‘अमृत कलश’ में निवेश का मौका, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

क्या आपको फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश करना चाहिए?

फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश करने से आपको लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में डायवर्सिफाइड निवेश का लाभ मिलता है. अगर आप लॉन्ग टर्म यानी कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं और मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच इनवेस्टमेंट को बनाए रख सकते हैं, तो फ्लेक्सी कैप फंड्स निवेश का आकर्षक विकल्प हो सकता है. लेकिन कोई भी फैसला करने से पहले आपको अपने निवेश के लक्ष्य, रिस्क लेने की क्षमता और वित्तीय सलाहकार की सलाह पर जरूर विचार करना चाहिए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top