All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI, IDBI Bank और इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम की अंतिम तारीख नजदीक, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईडीबीआई और इंडियन बैंक की खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर है। इन बैकों की खास स्कीमों में 300-444 दिन के एफडी पर 7.05-7.35 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। सवाल है कि क्या इन स्कीमों में निवेश करना चाहिए? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

ये भी पढ़ें:-  वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य योजना की करेंगी शुरुआत, जानें- क्या है ये स्कीम और कैसे मिलेगा लाभ?

ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स का फायदा उठाने का मौका

अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के 18 सितंबर को इंटरेस्ट रेट में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट्स कमी करने का अनुमान है। यह बीते 4.5 साल में अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में पहली कटौती होगी। आरबीआई के भी इस साल इंटरेस्ट रेट में कमी करने का अनुमान है। इसके बाद बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटाना शुरू करेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो निवेशक रेगुलर रिटर्न चाहते हैं वे बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। ऐसी स्कीम में इंटरेस्ट रेट्स सामान्य स्कीमों के मुकाबले ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें:-  333 दिन की FD पर 8 फीसदी से भी ज्यादा का शानदार रिटर्न, जानिए कौन से बैंक का है ऑफर

अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के विकल्प

IDBI Bank की उत्सव एफडी स्कीम में 300, 375, 444 और 700 दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस के लिए इंटरेस्ट सालाना 7.55 से 7.85 फीसदी के बीच है। सामान्य, एनआरओ और एनआरई कैटेगरी के निवेशकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.05 से 7.35 फीसदी के बीच है। एसबीआई की अमृत कलश स्कीम में 400 दिन के एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी सालाना और बाकी लोगों को 7.10 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:-  Mutual Fund : टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 25% से 37% तक दिया मुनाफा, कैसा है रिस्क-रिटर्न का संतुलन, क्या आपको करना चाहिए निवेश

बैंक आगे डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट घटा सकते हैं

इंडियन बैंक ने दो स्पेशल एफडी स्कीम पेश की है। IND Supreme स्कीम 300 दिनों की है। इसका इंटरेस्ट रेट 7.05 फीसदी है। आईएनडी सुपर स्कीम में 400 दिन के एफडी पर 7.25 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। यह इंटरेस्ट रेट सामान्य और एनआरओ निवेशकों के लिए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में इनफ्लेशन रेट अगस्त में 3.65 फीसदी रहा। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि आगे इनफ्लेशन में कमी देखने को मिल सकती है।

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने पर बैंक डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में कमी करेंगे। ऐसे में निवेशक बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। एफपीएसबी इंडिया के सीईओ कृषन मिश्रा ने कहा, “लंबी अवधि के एफडी से स्टेबिलिटी मिलती है। यह खासकर सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छा है।” निवेशक के पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन के लिए भी स्पेशल एफडी स्कीम का शामिल होना अनिवार्य है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top