All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्‍ली-NCR वालों को मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, आज होगी झमाझम बारिश, 2 राज्‍यों में अलर्ट भी

Aaj ka Mausam: दिल्‍ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से सूरज की तपिश बढ़ने के कारण गरमी भी बढ़ रही है. नार्थ दिल्‍ली के पीतमपुरा में तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज बारिश हो सकती है. मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:- आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई CM, विधायकों के सामने खुद केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में बीते तीन दिन से सूरज की तपिश बढ़ रही है, जिसके चलते तापमान भी लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की तरफ से आज ना केवल दिल्‍ली-एनसीआर बल्कि 10 राज्‍यों के लोगों को खुशखबरी दी गई. मौसम विभाग का कहना है कि आज इन क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हो सकती है. मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के लिए तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर में आज पहले चरण की वोटिंग होनी हैं. राज्‍य में हल्‍की बारिश के बीच लोग वोट डालेंगे.

ये भी पढ़ें:- PM Modi’s 74th Birthday: सीधे पीएम मोदी तक पहुंचाना है बर्थडे मैसेज, तो ऐसे दें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्‍की बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा,  कर्नाटक के अंदर के कुछ हिस्‍से, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में दक्षिण कोंकण और गोवा सहित तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी यह बारिश हो सकती है. मौसम के पूर्वानिुमान के अनुसार  अंडमान और निकोबार सहित सिक्किम, हिमालय से सटे वेस्‍ट बंगाल के इलाके, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- Google में मिला जमुई के युवक को ₹2.07 करोड़ का पैकेज, पटना से किया B.Tech – जानें सक्सेस स्टोरी

MP-UP में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस वक्‍त झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के उत्‍तरी इलाके बना दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी  बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया कि इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा में भी पड़ सकता है. बताया गया कि यह स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बने रहने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top