Congress Guarantee Patra: कांग्रेस की तरफ से जारी गारंटी पत्र में महिला, किसान, बुजुर्ग और युवाओं पर फोकस किया गया है. कांग्रेस ने 2 लाख सरकारी खाली पदों को भी जल्द से जल्द भरने का वादा किया है.
Haryan Election Congress Manifesto: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन बचे हैं. सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई हैं. इन सबके बीच कांग्रेस ने बुधवार को अपना गारंटी पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस की तरफ से जारी गारंटी पत्र में महिला, किसान, बुजुर्ग और युवाओं पर फोकस किया गया है. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘हरियाणा में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. साथ ही 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें– One Nation, One Election को कैबिनेट की मंजूरी, संसद के विंटर सेशन में बिल लाएगी सरकार
ओल्ड पेंशन स्कीम का भी वादा
पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों को 6,000 रुपये पेंशन देने का भी ऐलान किया है. इसके साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाल की जाएगी और 2 लाख खाली सरकारी पदों को जल्द भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा. इसके अलावा चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इसके अलावा गरीब परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ-साथ 100 गज के प्लॉट भी दिए जाएंगे. कांग्रेस ने कानूनी एमएसपी की गारंटी भी दी है.
ये भी पढ़ें– CM की कुर्सी छोड़ते ही कैसे बदल जाएगी अरविंद केजरीवाल की जिंदगी, इन सुविधाओं में होगी कटौती?
कांग्रेस की गारंटी में क्या-क्या?
- वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 6,000 रुपये का पेंशन दिया जाएगा.
- पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाल की जाएगी
- 2 लाख खाली सरकारी पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा.
- हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा.
- चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
- गरीब परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
- गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट भी दिए जाएंगे.
- किसानों को कानूनी MSP की गारंटी भी दी गई है.
क्या बोले खड़गे?
ये भी पढ़ें – Vande Bharat: महाराष्ट्र वालों की बल्ले-बल्ले, इन 3 रूटों पर शुरू हो गई हैं वंदे भारत; जानिए पूरी डिटेल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम 7 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं, जिन्हें हम हरियाणा में सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे… हमने अपने 7 वादों को 7 भागों में बांटा है. महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. हम गैस सिलेंडर के लिए हर महीने 500 रुपये देंगे… वृद्धों के लिए पेंशन, विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए पेंशन और पुरानी पेंशन योजना के अनुसार विधवाओं के लिए पेंशन पूरी तरह से लागू की जाएगी और प्रत्येक श्रेणी को पेंशन राशि के रूप में 6000 रुपये मिलेंगे… हम युवाओं को 2 लाख स्थायी नौकरियां भी देंगे…” मालूम हो कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही फेज में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 अगस्त को आएंगे.