All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs BAN Test Weather: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी खलल या होगा पूरे दिन का खेल

ROHIT-SHARMA

India vs Bangladesh Test Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश का साया है. टेस्ट मैच के पहले दिन और दूसरे दिन बरसात होने की आशंका जताई गई है.

ये भी पढ़ें:-  IPL 2025 को लेकर आए 3 बड़े अपडेट, जानें कब रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी सभी 10 टीमें

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए कोच गौतम गंभीर अपनी रणनीति तैयार कर चुके हैं और खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है. गुरुवार से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली सीरीज में जीत भारत के फाइनल की दावेदारी को और पक्की करेगी. सवाल यह है कि क्या मैच पूरा हो पाएगा या अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच की तरह बारिश की भेंट चढ़ जाएगा.

अफगानिस्तान ने हाल ही में भारत में न्यूजीलैंड की मेजबानी एक मात्र टेस्ट मैच के लिए की थी. बिना एक भी बॉल डाले इस मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. ग्रेटर नोएडा में मैच खेला जाना था. भारतीय टीम चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है. यह सबको जानना होगा कि इस मैच पर कहीं बारिश का साया तो नहीं है. क्या मैच के पहले दिन का खेल पूरा हो पाएगा या यह धुल जाएगा. हम आपके सभी सवालों के जवाब दिए देते हैं.

ये भी पढ़ें:-  100, 100, 100.. रोहित शर्मा बनाएंगे अनोखा महारिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मच जाएगी खलबली!

कैसा रहने वाला है मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट के दौरान मौसम की बात करें तो accuweather.com के मुताबिक पहले और दूसरे दिन 19 और 20 सितंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. मैच के दौरान बारिश की खलल पड़ सकती है. अच्छी बात यह है कि इसकी वजह से ज्यादा देर खेल बर्बाद नहीं होगा. वेबसाइट की माने तो 19 सितंबर यानी मैच के पहले दिन शुरुआती एक से डेढ घंटे और दूसरे दिन 20 सितंबर को भी इतनी ही देर बारिश की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-  IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे स्टोक्स और मैकुलम का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top