All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज REC, Infosys, Reliance Power, NTPC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 18 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में REC, Infosys, Torrent Power, Reliance Power, NTPC, Spicejet, GR Infraprojects, Reliance Infrastructure, Satin Creditcare Network, Mankind Pharma, Mphasis, Utkarsh Small Finance Bank, Biocon, Nuvoco Vistas Corporation, Vakrangee जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– पीएन गाडगिल ज्वेलर्स की शानदार लिस्टिंग, 843 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

REC

कंपनी ने 2030 तक अपनी रिन्‍यूएबल लोन बुक को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक तक बढ़ाने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग फाइनेंशियल कमिटमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे 2030 तक रिन्‍यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी मौजूदा 8 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी, क्योंकि आरईसी की लोन बुक का तब तक 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

Infosys

कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए UK स्थित मेट्रो बैंक के साथ एक समझौता किया, जिसमें जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके AI-फर्स्ट ऑफरिंग इंफोसिस टोपाज शामिल है.

ये भी पढ़ें– SEBI ने बोनस शेयरों के कारोबार में तेजी लाने के लिए जारी किया नया दिशानिर्देश, 1 अक्टूबर से होंगे लागू

Torrent Power

टॉरेंट ग्रुप की कंपनी टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 1500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टॉरेंट पावर एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है और उसे पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से 1500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से 17 सितंबर 2024 को आशय पत्र मिला. 

Reliance Power

विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की ओर से गारंटर के रूप में रिलायंस पावर के दायित्वों का पूरी तरह से निपटान कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कॉर्पोरेट गारंटी, उपक्रमों और 3,872.04 करोड़ रुपये के बकाया लोन से संबंधित सभी दायित्वों को जारी और निर्वहन किया गया है. कंपनी ने सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ सभी विवादों का निपटारा कर लिया है.

ये भी पढ़ें– IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी

NTPC

सरकार ने परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और एनटीपीसी की ज्‍वॉइंट वेंचर यूनिट अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड को परमाणु ऊर्जा अधिनियम के प्रावधानों के तहत देश में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने, अपनाने और चलाने की मंजूरी दे दी है. इस ज्‍वॉइंट वेंचर में एनपीसीआईएल की 51 फीसदी और एनटीपीसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. 

Spicejet

स्पाइसजेट ने योग्‍य  संस्थागत खरीदारों को शेयर बेचने के लिए न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की है. इस निर्गम के जरिये एयरलाइन 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है. पिछले हफ्ते, शेयरधारकों ने 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. शुरुआती निर्गम से जुड़े दस्तावेज के अनुसार न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top