All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

आपकी सोच से भी ज्‍यादा शातिर हैं एलन मस्‍क! ट्रंप का खुलकर कर रहे समर्थन, पीछे से कमला संग क्‍या पक रही खिचड़ी?

US Presidential Election: एलन मस्‍क को हमेशा से ही एक शातिर बिजनेसमैन के रूप में लोगों के बीच जाना जाता है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर मस्‍क किसकी तरफ हैं, इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि वो खुलकर डोनाल्‍ड ट्रंप का समर्थन कर चुके हैं, लेकिन उनकी कंपनी के कर्मचारी कमला हैरिस को जमकर दान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:न्‍यूयॉर्क में स्‍वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़, PM मोदी के खिलाफ लिखे गए अपशब्‍द, भारत ने जताया विरोध

नई दिल्‍ली. टेस्‍ला, स्‍पेस एक्‍स और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क को कौन नहीं जानता. वो हमेशा ही किसी ना किसी वजह से खबरों में बने ही रहते हैं. अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव (US Election) से पहले ही मस्‍क चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनपर सबका फोकस इसलिए भी ज्‍यादा है क्‍योंकि वो राष्‍ट्रपति चुनावों में डबल गेम खेलते नजर आ रहे हैं. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने नॉन प्रॉफिटेबल संस्‍थान ओपनसीक्रेट्स के हवाले से दावा किया कि एलन मस्‍क एक तरफ सीधे तौर पर रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप का इन चुनावों में समर्थन कर रहे हैं. वहीं, उनकी कंपनी के कर्मचारी डेमोक्रैट पार्टी की कमला हैरिस को धड़ाधड़ चंदा दे रहे हैं. ओपनसीक्रेट्स लाबिंग के डाटा को इकट्ठा करती है. अब ये केवल मस्‍क ही जानते हैं कि इस डबल गेम के पीछे उनकी आखिर मंशा क्‍या है.

ये भी पढ़ें:100 दिन भी नहीं हुए और मोहम्मद यूनुस के खिलाफ सड़कों पर उतर आए लोग, बेगम खालिदा जिया ने आंखें तरेरी

ओपनसीक्रेट्स के अनुसार, टेस्ला (TSLA.O) के कर्मचारियों ने कमला हैरिस के राष्ट्रपति अभियान में 42,824 डॉलर का योगदान दिया है, जबकि डोनाल्‍ड ट्रम्प के अभियान को 24,840 डालर दिए. दावा किया गया कि मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के कर्मचारियों ने कमला हैरिस को 34,526 डालर का योगदान दिया, जबकि ट्रम्प को 7,652 डालर दिए गए. इसी तर्ज पर एक्स के कर्मचारियों ने हैरिस को 13,213 डालर दान में दिए. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से ट्रम्प को 500 डालर मिले.

पिछले चुनाव में बाइडेन के साथ थे ट्रंप
एलन मस्क एक्स पर एक पोस्‍ट के जरिए डोनाल्‍ड ट्रम्प के अभियान का खुले तौर पर समर्थन कर चुके हैं. ऐसे में अचानक उनके कर्मचारियों द्वारा कमला हैरिस को धड़ाधड़ चंदा देना लोगों में जरूर कंफ्यूजन पैदा करता है. बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडेन का खुलकर समर्थन किया था. तब से अबतक वो दक्षिणपंथी हो गए और कथित तौर पर वामपंथी विचारधारी यानी कमला हैरिस की सोच से दूरी बना ली.

ये भी पढ़ें:क्या था वह Message, जिसके बाद ब्लास्ट हुए सारे Pager, उड़ गए Hezbollah के 4000 लड़ाके

ट्रंप का मस्‍क को बड़ा ऑफर
एलन मस्‍क द्वारा समर्थन किए जाने के बाद ट्रम्प ने यहां तक कहा था कि अगर वो 5 नवंबर का चुनाव जीतते हैं, तो वे मस्क को गवर्नमेंट एफिशिएंसी कमिशन का चीफ बना देंगे. हालांकि यह भी दावा किया गया कि मस्क के बहुत से कर्मचारी कैलिफोर्निया में रहते हैं जो डेमोक्रेट पार्टी का गढ़ भी है. यही  वजह है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह कर्मचारी अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्‍मीदवार के रूप में कमला हैरिस का राष्‍ट्रपति चुनावों में समर्थन कर रहे हों.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top