All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्या आपको भी Post Office से आया है ये SMS? सरकार ने जारी किया Scam Alert

post_office

India Post : भारत पोस्ट ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कुछ जालसाज भारत पोस्ट के ग्राहकों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. अपनी कोई भी निजी जानकारी (personal information) किसी भी लिंक पर साझा न करें. बता दें कि इस फर्जी संदेश में भारत पोस्ट के ग्राहकों से एड्रेस डिटेल अपडेट करने को कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- दिवाली-छठ से पहले चलेंगी यूपी के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी के बढ़ेंगे कोच

नई दिल्ली: India Post- पिछले कुछ दिनों से एक फेक एसएमएस मैसेज सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में रिसीव करने वालों से कहा जा रहा है कि वे अपनी एड्रेस डिटेल को अपडेट करें. अब सरकार ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. भारत पोस्ट (India Post) ने अपने सोशल अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. India Post के अलर्ट में लिखा है, स्कैम अलर्ट! जालसाज भारत पोस्ट के ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं. वे डिलिवरी में समस्या का दावा कर रहे हैं. उनके साथ कोई भी निजी जानकारी किसी भी लिंक के ऊपर शेयर न करें. सतर्क रहें. कोई भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या इमेल आने पर इसकी रिपोर्ट Chakshu Portal पर करें.

क्या फर्जी मैसेज भेज रहे जालसाज

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी मैसेज में लिखा है. प्यारे भारत पोस्ट ग्राहक, हमने आपके पैकेज को डिलीवर करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. कृपया हमारी ग्राहक सेवा 18002666868 पर कॉल करें या इस लिंक पर अपनी जानकारी अपडेट कर दें. जब आप अपनी जानकारी अपडेट कर देंगे, उसके 24 घंटे भीतर हम आपकी डिलीवरी पहुंचाने का प्रयास करेंगे. भारत पोस्ट का चयन करने के लिए धन्यवाद.

ये भी पढ़ें:-  IRCTC का 13 दिन का चारधाम यात्रा टूर पैकेज, केदारनाथ से लेकर हरिद्वार तक इन जगहों के करिये दर्शन

फर्जी मैसेज से बचने के टिप्स

-अनजान नंबर से आने वाले एसएमएस मैसेज (sms message) के प्रति सतर्क रहें. खासकर जिसमें आपकी निजी (personal information) या बैंक संबंधी (bank details) कोई जानकारी मांगी जाए. जैसे बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल, पिन नंबर, सीवीवी या ऐसी ही कोई अन्य जानकारी.
-किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें. इससे आप किसी फर्जी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं, जो आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है. ऐसे लिंक अक्सर एसएमएस, ईमेल या वाट्सऐप पर आते हैं.
-किसी भी मैसेज की प्रतिक्रिया देने से पहले जांच लें कि भेजने वाला कौन है.
-फर्जी संदेश आने पर इसकी शिकायत Chakshu Portal पर करें.
-पासवर्ड ऐसा बनाएं जो कोई और हैक न कर सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top