All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

रिवोल्ट ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, केवल 499 रुपये में करें बुकिंग

Revolt Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने दो नई बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपने कदम कम्यूटर सेगमेंट में बढ़ाते हुए RV1 और RV1+ को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें RV1 की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये है. आकर्षक प्राइस होने के नाते ये बाइक पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती मानी जा रही है. कंपनी के कम्यूटर सेगमेंट में साल भर में 80 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक मानी जा रही है. इंटरेस्टेड ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से सिर्फ 499 रुपये में ये शानदार बाइक को बुक कर सकते है.

ये भी पढ़ेंसिंगल चार्जिंग में 90 Km दौड़ेगा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर तुरंत कर लेंगे बुकिंग

कैसा है बाइक का फर्स्ट लुक? 

RV1 बाइक का डिजाइन इसके पिछले मॉडल RV300 से मिलता जुलता दिखाई दे रहा है. इस बाइक के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन देते हुए सीट 790 मिमी ऊंचाई पर लगाई गई है और सिंगल पीस लंबी सीट पर आसानी से दो लोग बैठ सकते है. इसमें LED को राउंड शेप दी गई है ,इसमें इंडिकेटर और लाइसेंस प्लेट मिलेगी. इसके फीचर के बारे बात करें तो चौड़े टायर, डुअल डिस्क ब्रेक, वॉटर प्रूफ बैटरी और LCD डिस्पले भी दी गई है, जो इसे यूनिक बनाती है. इसके साथ ही 1350 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– नई मारुति डिजायर का सामने आया फर्स्ट लुक, किसी लग्जरी कार ने नहीं लग रही कम, जानें पूरी डिटेल्स

कितना मिलेगा बैटरी पैक?

बैटरी बैकअप की बात करें तो RV1 में 2.2 KW की क्षमता की बैटरी दी गई है वहीं RV1+ में 3.24 KW का बैटरी पैक दिया गया हैं. RV1 100 किलोमीटर तक और RV1+ 160 किलोमीटर का सफर तय तक सकती है. इस बाइक की 5 साल की वारंटी दी गई है और चार्जिंग पर 2 साल तक की वांरटी दी गई है. आपको बता दें इस बाइक को मजबूत फ्रेम में तैयार किया गया है जिससे 250 तक का भार उठा सकती है. इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि, इसे चार्ज करने के लिए घरेलू सॉकेट से कनेक्ट करके आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top