All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिंगल चार्जिंग में 90 Km दौड़ेगा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर तुरंत कर लेंगे बुकिंग

Warivo CRX Electric Scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 42 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें दो हेलमेट बड़े आराम से फिट हो जाते हैं. ये स्कूटर ईको मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 km और नॉर्मल पावर मोड में 75 km की रेंज देता है.

Warivo CRX Electric Scooter : हाल ही में Warivo Motor ने अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX लॉन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में मिलने वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कहीं ज्यादा रेंज तो ऑफर करता ही है, साथ ही साथ ये बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 42 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें दो हेलमेट बड़े आराम से फिट हो जाते हैं. ये स्कूटर ईको मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 km और नॉर्मल पावर मोड में 75 km की रेंज देता है.

ये भी पढ़ें– नई मारुति डिजायर का सामने आया फर्स्ट लुक, किसी लग्जरी कार ने नहीं लग रही कम, जानें पूरी डिटेल्स

क्या है खासियतें 

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शक्ति और प्रदर्शन का एक जोरदार कॉम्बिनेशन बताया जा रहा है. इसमें आपको 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है. CRX दो राइडिंग मोड प्रदान करता है – इको और पावर, जो विभिन्न राइडिंग स्टाइल और जरूरतों के लिए बेहतरीन हैं. CRX की बैटरी लाइफ को हाई एफीशिएंसी के लिए बढ़ाया गया है, जिससे हर चार्ज का अधिकतम लाभ उठाया जा सके. 

ये भी पढ़ें– Toll Tax: टोल टैक्स को लेकर बदल गया नियम! अब किलोमीटर के हिसाब से कटेगा पैसा; गाड़ी कंपनियों को भी मिला नया निर्देश

सेफ्टी फीचर्स 

CRX बाजार में अनूठी सुरक्षा सुविधाएं लेकर आया है, जिसमें वाटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ बैटरी शामिल हैं. चार टेम्प्रेचर सेंसर और एक मजबूत बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) के साथ, यह स्कूटर ओवरहीटिंग को रोकने और संभावित समस्याओं का पता लगा सकता है. इसके अलावा, क्लाइमा-कूल टेक्नोलॉजी लंबी सवारी के दौरान बैटरी के परफॉर्मेंस को लंबे समय तक बनाए रखती है. स्कूटर की मजबूती को UL 2271 मानक द्वारा प्रमाणित किया गया है, जो इसके कठोर सुरक्षा और स्टेबिलिटी टेस्ट्स का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें– Punch के इस वेरिएंट में अब सनरूफ, वायरलैस चार्जर समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स; खरीदने से पहले जरूर जान लें

कितनी है कीमत 

CRX को मार्केट में 79,999 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम) की कीमत पर, CRX हाई परफॉर्मेंस और हाईटेक टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन के साथ तैयार किया गया है, जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top