All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Bagh Ka Hamla: बुजुर्ग महिला को बाघ ने मार डाला, गुस्साए लोगों ने वन कर्मियों पर ही कर दिया हमला

Bagh Ka Hamla: महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें– सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को 150 फीसदी का मुनाफा, RBI ने 2016-17 सीरीज IV बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस किया घोषित

Bagh Ka Hamla: महाराष्ट्र के पेंच अभयारण्य के ‘बफर जोन’ में बाघ के हमले से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. घटना से झिंझिरिया गांव में आक्रोश फैल गया. मंगलवार शाम को महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बाघ को जल्द पकड़ लिया जाएगा. पेंच वन अभयारण्य (महाराष्ट्र) के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मृतक की पहचान नीता कुंभारे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें 8 हफ्ते तक सीवर में फंसी रही पालतू बिल्ली, पूरे शहर में हुई खोज, फिर इस तरह लौटी वापस

पेंच अभयारण्य में बाघ का हमला

उन्होंने बताया कि जब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. शुक्ला के अनुसार, पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें शांत कराया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता राशि दे दी गई है और शेष मुआवजा राशि भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी. शुक्ला ने कहा कि वन विभाग का एक दल बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹2000 महंगा हुआ सोना, आपके शहर में किस हाई पर है रेट; लिस्ट से करें चेक

इससे पहले महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के जामडी वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. अधिकारी ने बताया था कि कलपाथरी निवासी बसंतराव धोरे (44) शुक्रवार को अपने जानवरों को चराने के लिए ले गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. मानद वन्यजीव वार्डन सावन बहेकर ने बताया, “धोरे का आधा खाया हुआ शव दोपहर में एफडीसीएम रिजर्व फॉरेस्ट में मिला था. उसकी गर्दन पर बाघ के दांतों के निशान थे.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top