All for Joomla All for Webmasters
टेक

Free Fire Max Redeem Codes Today: आ गए 19 सितंबर के रिडीम कोड्स, फ्री में पाएं ढ़ेरों आइटम्स

Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स चाहें तो बिना पैसे खर्च किए फ्री में कैरेक्टर्स, इमोट या पेट जैसे कई आइटम्स पा सकते हैं.

Free Fire Max Redeem Codes Today 19 September 2024: फ्री फायर मैक्स भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. फ्री फायर मैक्स की डेवलपर कंपनी गरेना अपने गेम को रोचक बनाने के लिए आए दिन नई-नई डील्स व रिडीम कोड्स लेकर आती हैं. इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में ऐसे आइटम्स पा सकते हैं जो कि गेम जिताने में आपकी मदद करते हैं. आमतौर पर इन आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स यानि इन-गेम करंसी खर्च करनी चाहिए. जबकि रिडीम कोड्स से यही आइटम्स आप फ्री में पा सकते हैं. इन आइटम्स में कैरेक्टर्स, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, इमोट, कॉस्ट्यूम, पेट और बंडल आदि शामिल हैं.

आ गए 19 सितंबर के रिडीम कोड्स

रोजाना की तरह गरेना ने आज यानि 19 सितंबर के रिडीम कोड्स की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके जरिए प्लेयर्स कई धांसू आइटम्स को फ्री में अपने गेमिंग अकाउंट में ऐड कर सकते हैं. लेकिन बता दें कि यह कोड्स लिमिटेड समय के लिए वैलिड होते हैं और समय सीमा खत्म होने के बाद इनका उपयोग नहीं किया जा सकता. रिडीम कोड्स की वैलिडिटी 12 से 14 घंटे तक रहती है. यहां देखें आज यानि 19 सितंबर के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स की लिस्ट.

100% Active Redeem Codes

  • GYXK-SV8C-W3MK
  • C4UL-8ZMB-5GJF
  • HBGD-NKU7-WG4X
  • RHTG-9VOL-TDWP
  • QK82-S2LX-5Q27
  • MHG8-42VD-KYJE
  • FKOL-D8UB-V2G5
  • JHGS-6BW7-LA8X
  • ZV7R-4GQU-0P4K
  • TX4S-C2VU-NPKF
  • P6QJ-G292-5L3C
  • MRZT-D8K9-4Y9X
  • FVTG-B9EU-F8XY
  • JZ5S-6FW7-X8V2
  • EQ9D-2BF2-GFUE
  • H4KG-2G6Y-C4LU
  • N8UJ-KF2B-S4WQ

ऐसे करें क्लेम

  • फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का लाभ उठाकर अगर फ्री में आइटम्स पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिम्प्शन वेबसाइट पर विजिट करें.
  • इसके बाद गेमिंग अकाउंट लॉगिन करें. लॉगिन करने के लिए आप चाहें तो अपने सोशल मीडिया आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • लॉगिन करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें एक बॉक्स नजर आएगा.
  • इस बॉक्स में यहां दिए गए कोड्स को एक-एक करके डालें. इसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक कर दें.
  • कंफर्म बटन पर क्लिक करते ही कोड्स में मिलने वाले आइटम्स आपके अकाउंट में ऐड हो जाएंगे.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top