Indira Ekadashi 2024 Date: अश्विन कृष्ण एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी का व्रत है. यह सितंबर की अंतिम एकादशी है. यह व्रत पितृ पक्ष में आता है और यह पितरों के लिए विशेष माना जाता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इंदिरा एकादशी व्रत कब है? पूजा का मुहूर्त, पारण समय और महत्व क्या है?
ये भी पढ़ें:- Chandra Grahan 2024: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं? नोट करें सूतक का समय
इंदिरा एकादशी का व्रत अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. यह सितंबर की अंतिम एकादशी है. इस दिन उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और इंदिरा एकादशी की व्रत कथा सुनते हैं. यह व्रत पितृ पक्ष में आता है और यह पितरों के लिए विशेष माना जाता है. जो लोग अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि करते हैं, उनको इंदिरा एकादशी का व्रत जरूर रखना चाहिए. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इंदिरा एकादशी व्रत कब है? पूजा का मुहूर्त, पारण समय और महत्व क्या है?
इंदिरा एकादशी 2024 तारीख
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार इंदिरा एकादशी व्रत के लिए जरूरी अश्विन कृष्ण एकादशी तिथि की शुरूआत 27 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से होगी. इस तिथि का समापन 28 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस साल इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर शनिवार को रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पितृ पक्ष कब से लगेगा? देखें प्रमुख तिथियों की लिस्ट और श्राद्ध करने का तरीका
2 शुभ योग में है इंदिरा एकादशी व्रत
इस साल इंदिरा एकादशी के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं. पहला सिद्ध योग और दूसरा साध्य योग. व्रत के दिन सिद्ध योग प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. उसके बाद साध्य योग होगा, जो पारण के दिन भी रहेगा. वहीं व्रत के दिन अश्लेषा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर 29 सितंबर को प्रात: 3 बजकर 38 मिनट तक है. उसके बाद मघा नक्षत्र है.
इंदिरा एकादशी 2024 मुहूर्त
जो लोग इंदिरा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे भगवान विष्णु की पूजा सुबह के समय कर सकते हैं क्योंकि उस समय इंद्र योग होगा. वहीं शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह 07:42 बजे से 09:12 बजे तक है.
ये भी पढ़ें– क्यों इतनी खास मानी गई है भाद्रपद पूर्णिमा? तारीख और स्नान-दान मुहूर्त भी जान लें
इंदिरा एकादशी 2024 पारण समय
यदि आप इंदिरा एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं तो इसका पारण 29 सितंबर दिन रविवार को होगा. पारण का समय सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर 8 बजकर 36 मिनट तक है. इस बीच आप कभी भी पारण कर सकते हैं.
पितरों के लिए है विशेष इंदिरा एकादशी
इंदिरा एकादशी का व्रत रखने से पितरों को मुक्ति मिलती है. श्रीहरि की कृपा से उनको मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. आप इंदिरा एकादशी का व्रत अपने पितरों के लिए रख सकते हैं.