All for Joomla All for Webmasters
बिहार

जेडीयू का ‘एक देश एक चुनाव पर’ पर बड़ा बयान, नीतीश कुमार का भी स्टैंड हो गया क्लियर

Bihar News Today: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने ‘एक देश एक चुनाव’ का समर्थन किया है। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि इससे सुशासन की संरचना मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि 2018 में भी जेडीयू ने इस नीति का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें :- Today Weather Update: एक और खतरनाक आफत, UP-बिहार-झारखंड में बारिश तो थमी, मगर बाढ़ ने मचाया कोहराम, दिल्ली का क्या है हाल?

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ‘एक देश एक चुनाव’ के पक्ष में है। संजय झा ने कहा कि हमें खुशी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक देश एक चुनाव’ के संबंध में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुरू से ही ‘एक देश एक चुनाव’ की नीति के समर्थक रहे हैं। जेडीयू ने कहा कि उसने 17 फरवरी को इस बारे में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भी दिया था।

ये भी पढ़ें :- हर जेब में होगा iPhone! Tim Cook ने बनाया धाकड़ Plan, आ रहा है सबसे सस्ता आईफोन

शुरू से ही सीएम नीतीश रहे हैं समर्थक
जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पार्टी को खुशी है कि केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही इसके समर्थक रहे हैं। संजय झा ने बताया कि 17 फरवरी को पार्टी नेता ललन सिंह के साथ वह खुद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले थे। तब उन्हें ‘एक देश एक चुनाव’ पर जेडीयू के विचारों से अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि जेडीयू का मानना है कि इससे देश का बेहतर शासन सुनिश्चित होगा।

ये भी पढ़ें :- 21 सितंबर को सीएम की कुर्सी संभालेंगी आतिशी, साथ में उनके मंत्री भी लेंगे शपथ…कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे

2018 में भी जेडीयू ने किया था समर्थन

संजय झा ने आगे कहा कि 2018 में विधि आयोग ने चुनाव सुधारों पर राय मांगी थी। तब भी नीतीश कुमार और जेडीयू ने ‘एक देश एक चुनाव’ का समर्थन किया था। विधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में ‘एक देश एक चुनाव’ की सिफारिश की थी। इसी रिपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली समिति विचार कर रही थी। जेडीयू ने बताया कि उसने इस बारे में कई लोगों और संगठनों से बात की है। इनमें उद्योग संगठन सीआईआई, फिक्की, एसोचैम और दूसरे संगठन शामिल हैं। पार्टी ने बताया कि उसने भारत में एक साथ चुनाव के इतिहास को भी ध्यान में रखा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top