All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

दूसरों को शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वाले ला रहे अपना IPO, पूरे 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

IPO

Anand Rathi Financial Services: आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 800-1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें– Share Market Close: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी 1 फीसदी उछला

नई दिल्ली. आईपीओ बाजार में पिछले कुछ समय से जबरदस्‍त हलचल है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. अब आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (Anand Rathi Financial Services IPO) के जरिए 800-1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी की योजनाओं से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी.

सितंबर 2020 में एंजेल वन लिमिटेड (Angel One Ltd) की ओर से 600 करोड़ रुपये जुटाने के बाद यह पब्लिक इश्यू लाने वाला पहला प्रमुख ब्रोकरेज होगा. आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज का यह  आईपीओ 2021 में अपनी वेल्थ मैनेजमेंट आर्म (Anand Rathi Wealth) के बाजार में डेब्यू के बाद है.

ये भी पढ़ें– IPO vs IPO : किसके आईपीओ में दम, बाजार में 24 सितंबर को 3 नए शेयर करेंगे डेब्यू, लिस्टिंग पर 66% रिटर्न की उम्मीद

मौजूदा निवेशक बेचेंगे कुछ हिस्सेदारी
यह आईपीओ प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर बिक्री का मिक्स होगा. आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के कुछ मौजूदा निवेशक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचना चाह रहे हैं. नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने बताया कि कंपनी अपने ब्रोकिंग बिजनेस के विस्तार के लिए कैपिटल जुटाने की भी योजना बना रही है, जिसमें टेक्नोलॉजी और लेंडिंग में निवेश शामिल है.

क्या करती है कंपनी
साल 1994 में स्थापित आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज वेल्थ मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस और सलाह, ब्रोकरेज और डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज इक्विटी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स, इंश्योरेंस, कॉर्पोरेट डिपॉजिट, बॉन्ड और इंस्टीट्यूशन, कॉरपोरेशन, एचएनआई और फैमिलीज को लोन जैसी सर्विसेज प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें– Vodfone Idea : क्या वोडाफोन आइडिया होगी दिवालिया? या कमबैक करेगी कंपनी, शेयर धारकों के लिए क्या है सलाह

भारत के अलावा दुबई में मौजूदगी
फर्म का पूरे भारत में और यूएई में दुबई जैसे चुनिंदा इंटरनेशनल लोकेशन पर भी मौजूद है. यह अपनी ब्रांच, सब-ब्रोकर और रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस के जरिए 1,200 जगहों पर मौजूद है. आनंद राठी के प्रवक्ता ने इस प्रस्तावित आईपीओ पर बयान देने से इनकार कर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top