All for Joomla All for Webmasters
समाचार

स्विटजरलैंड में 4 दिन की सैलरी में खरीद सकते हैं iPhone 16, जानें किस देश में करना पड़ेगा कितने दिन काम? भारत में क्या हाल…

Apple iPhone 16: आईफोन इंडेक्स ने हर देश में लोगों की औसत सैलरी के आधार पर यह रिसर्च किया है. कुछ ऐसे देश भी हैं जहां iPhone 16 खरीदने के लिए तीन महीने करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंBharat-Nepal Maitri Yatra: भारत-नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन को आज रेल मंत्री करेंगे रवाना, कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

Apple iPhone 16 Latest Update: आईफोन लवर्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone 16) की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. भारत में नए आईफोन सुबह 8 बजे से रिटेल और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर बेचे जा रहे हैं. iPhone की ऐसी दीवानगी है कि सुबह 4 बजे से ही Apple बीकेसी (Mumbai) और एप्पल साकेत (Delhi) स्टोर्स पर लोग खड़े नजर आए. इन सबके बीच एक रिसर्च सामने आया है, जिसमें यह बताया गया है कि एक iPhone खरीदने के लिए किस देश में रहने वाले लोगों को कितने दिन काम करना होगा.

रिचर्च में क्या?

रिसर्च से यह पता चलता है कि ऐसे देश भी हैं जहां लोगों को iPhone 16 खरीदने के लिए तीन महीने से ज्यादा काम करना पड़ेगा. iPhone इंडेक्स के मुताबिक, स्विटजरलैंड में एक शख्स को iPhone 16 खरीदने के लिए सिर्फ 4 दिन काम करना पड़ेगा. वहीं, अमेरिका में रहने वाले को इसके लिए औसतन 5.1 दिन काम करने होंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई और सिंगापुर की बात की जाए तो यहां के लोगों को 5.7 दिन काम करने पड़ेंगे. भारत में iPhone 16 को खरीदने के लिए 47.6 दिन काम करना होगा.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel की कीमतें घटी या बढ़ी? जानिए आपके शहर के ताजा दाम

भारत में क्या है iPhone 16 pro की कीमत?

भारत में iPhone 16 pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, iPhone 16 pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है. करीब एक साल पहले iPhone 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें :- Lava Blaze 3 की सेल शुरू, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन डिजाइन, दमदार कैमरा और प्रोसेसर

iPhone 16-iPhone 16 Plus की कीमत

iPhone सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले साइज 6.3 इंच और 6.9 इंच है. हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है. एप्पल ने कहा था, ‘आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top