All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL पर प्रधानमंत्री मोदी की सलाह का कमाल, स्वदेशी होगा 5G , MTNL भी साथ

BSNL

BSNL की तरफ से फास्ट इंटरनेट को लेकर लगातार ट्रायल किए जा रहे हैं। अब एक रिपोर्ट में हैरान करने वाली चीज सामने आई है। BSNL के लिए लेखा वायरलेस, VVDN टेक्नोलॉजी, Galore नेटवर्क और WiSig ने 5G टेक्नोलॉजी का लाइव ट्रायल शुरू कर दिया है। ET से बात करते हुए कंपनियों ने कहा कि उनका उद्देश्य इक्विप्मेंट की लागत को कम करना है। यानी पूरी तरह ये भारत का नेटवर्क होगा, जिसमें अन्य देशों की मदद नहीं ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:- स्विटजरलैंड में 4 दिन की सैलरी में खरीद सकते हैं iPhone 16, जानें किस देश में करना पड़ेगा कितने दिन काम? भारत में क्या हाल…

सरकार चाहती है कि वह इस नेटवर्क के लिए कम से कम आयात करे। मल्टीनेशनल फर्म पर भी वह कम निर्भर होना चाहती है। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि नेटवर्क की कोस्ट कम होने वाली है जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। कमर्शियली BSNL का नेटवर्क आने के बाद साफ हो जाएगा कि अब इसकी मदद से सस्ता इंटरनेट तो मिलेगा, खास बात होगी कि सरकार को भी इसके लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे।

Leka Wireless की बात करें तो कंपनी ने Minto Road दिल्ली में नेटवर्क स्थापित कर दिया है। Niral Network की मदद से इसे लगाया भी जा रहा है। VVDN ने MTNL के चाणक्यपुरी स्थित ऑफिस में नेटवर्क लगाना शुरू कर दिया है। BSNL के साथ सरकारी एजेंसी C-DoT भी इसके लिए पूरा सपोर्ट कर रही है। WiSiG की तरफ से भी इसे पूरा किया जा रहा है। Galore की तरफ से MTNL की दिल्ली लोकेशन में राजेंद्र नगर, करोल बाग और शादीपुर को चुना गया है। यहां पर पूरे नेटवर्क की टेस्टिंग हो रही है।

ये भी पढ़ें– Bharat-Nepal Maitri Yatra: भारत-नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन को आज रेल मंत्री करेंगे रवाना, कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

Galore ने IP मल्टीमीडिया सबसिस्टम (IMS) ने कोरल टेलीकॉम के साथ पार्टनरशिप की है। दरअसल ये BSNL कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए की गई है। इससे 3G Network की तरह ही नेटवर्क को मजबूत करने पर काम भी किया जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। ये नेटवर्क एक ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क होने वाला है। Niral Network जैसे भारतीय वेंडर के द्वारा कोर इक्विप्मेंट सप्लाई किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel की कीमतें घटी या बढ़ी? जानिए आपके शहर के ताजा दाम

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले ही बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे कि BSNL के लिए 5G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी लाना चाहते हैं। यानी वह इसके लिए किसी अन्य देश की मदद नहीं लेना चाहते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top