All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO vs IPO : किसके आईपीओ में दम, बाजार में 24 सितंबर को 3 नए शेयर करेंगे डेब्यू, लिस्टिंग पर 66% रिटर्न की उम्मीद

ipo (1)

Stocks to List : जिन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, उनमें वेस्टन कैरियर्स (Western Carriers), आरकेड डेवलपर्स (Arkade Developers) और नॉर्दर्न आर्क (Northern Arc) शामिल हैं.

Western Carriers vs Arkade Developers vs Northern Arc : अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है. 24 सितंबर को 3 मेनबोर्ड आईपीओ बाजार में लिस्ट होने वाले हैं. जिन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, उनमें वेस्टन कैरियर्स (Western Carriers), आरकेड डेवलपर्स (Arkade Developers) और नॉर्दर्न आर्क (Northern Arc) शामिल हैं. तीनों आईपीओ आज यानी 19 सितंबर 2024 को बंद हो रहे हैं. तीनों को निवेशकों से हाई सब्सक्रिप्यान मिला है, वहीं ग्रे मार्केट में भी इन्हें लेकर जबरदस्त क्रेज बुना हुआ है. ग्रे मार्केट से इनकी लिस्टिंग पर 66 फीसदी रिटर्न मिलने के संकेत मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें–  Stocks in News : आज REC, Infosys, Reliance Power, NTPC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Western Carriers IPO

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है.  आईपीओ के आखिरी दिन 19 सितंबर को इसे ओवरआल 28.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आईपीओ का साइज 492.88 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशक अबतक इसमें 10,854.73 करोड़ रुपये की बोली लगा चुके हैं. रिटेल कैटेगरी में यह 26.17 गुना, QIB कैटेगरी 18.33 गुना और एनआईआई कैटेगरी 45.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.    

GMP

Western Carriers के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 172 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 252 रुपये के भाव पर होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 29 फीसदी से अधिक लाभ होगा.

ये भी पढ़ें–  Arkade Developers IPO: बिडिंग के तीसरे दिन कंपनी के इश्यू को मिला 27 गुना सब्सक्रिप्शन

Arkade Developers    

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

आरकेड डेवलपर्स के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर बोली लगाईं हैं.  आईपीओ के आखिरी दिन 19 सितंबर को इसे ओवरआल 87.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आईपीओ का साइज 410 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशक अबतक इसमें 24,942.08 करोड़ रुपये की बोली लगा चुके हैं. रिटेल कैटेगरी में यह 49.16 गुना, QIB कैटेगरी 111.40 गुना और एनआईआई कैटेगरी 142.77 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.    

GMP

Arkade Developers के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 128 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 213 रुपये के भाव पर होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 66 फीसदी से अधिक लाभ होगा.

ये भी पढ़ें–  स्विगी के आईपीओ से पहले इस बड़ी अभिनेत्री ने जताया कंपनी पर भरोसा, डाले 1.5 करोड़ रुपये

Northern Arc Capital IPO

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

नॉर्दन आर्क के आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है. आईपीओ के आखिरी दिन 19 सितंबर को इसे ओवरआल 95.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आईपीओ का साइज 777 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशक अबतक इसमें 50,786.55 करोड़ रुपये की बोली लगा चुके हैं. रिटेल कैटेगरी में यह 30.18 गुना, QIB कैटेगरी 174.57 गुना और एनआईआई कैटेगरी 139.77 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

GMP

Northern Arc Capital के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 263 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 423 रुपये के भाव पर होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 61 फीसदी से अधिक लाभ होगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top