All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel की कीमतें घटी या बढ़ी? जानिए आपके शहर के ताजा दाम

20 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कुछ महीने पहले आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर राहत दी गई थी लेकिन उसके बाद से कोई संशोधन नहीं हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के भाव में तेजी हो या गिरावट, इसका असर घरेलू बाजार में नहीं देखने को मिलता. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. 20 सितंबर 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 20 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कुछ महीने पहले आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर राहत दी गई थी लेकिन उसके बाद से कोई संशोधन नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें:- UPI लाइट का नया फीचर: जानिए छोटे लेनदेन के लिए कैसे काम करेगी यह नई सुविधा

महानगर में जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर ही है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव देखें तो पेट्रोल का दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.97 रुपए प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. आखिर में चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.44 रुपए प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें:-  US Fed Rate Cut: कोविड के बाद पहली बार ब्याज दरों में बड़ी कटौती, जानें खास बातें

अपने शहर की ताजा कीमतें

शहर      पेट्रोल     डीजल

बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

कुछ महीने पहले मिली थी राहत

बता दें कि केंद्रीय तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को मार्च में बदला गया था. मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स को नहीं संशोधित किया गया था. 

ये भी पढ़ें:- EPFO Latest Update: अब नई नौकरी शुरू करने के पहले 6 माह में ही निकाल सकेंगे PF की राशि, एमर्जेंसी फंड की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख रुपये की

सुबह अपडेट होते हैं दाम    

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top