Whatsapp यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स भी अपडेट करता रहता है. अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए अब व्हाट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है. अभी तक यह फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) पर मिलता है लेकिन जल्द ही इसका इस्तेमाल Whatsapp पर भी किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें– बाजार बंद होने के बाद NBFC को RBI से मिली खुशखबरी, शुक्रवार को शेयर में तूफानी तेजी संभव
नया फीचर (Whatsapp New Feature) यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में दूसरों को मेंशन करने की इजाजत दे सकता है. यह अपडेट प्राइवेट होगा, केवल स्टेटस अपलोड करने वाला और स्टेटस में मेंशन किया गया व्यक्ति ही इसे देख सकेंगे. इस फीचर की इंस्टाग्राम स्टोरीज के समान ही काम करने की उम्मीद है, जिसमें मेंशन किए गए यूजर को एक नोटिफिकेशन रिसीव होता है. इसके अलावा, खबरों से पता चला है कि इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए मेटा AI का वॉयस मोड फंक्शन भी डेवलप किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– UPI लाइट का नया फीचर: जानिए छोटे लेनदेन के लिए कैसे काम करेगी यह नई सुविधा
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक पोस्ट के मुताबिक, यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.20.3 अपग्रेड के लिए WhatsApp बीटा में देखा गया था. जिन लोगों ने Google बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अभी इस फंक्शन को टेस्ट नहीं कर पाएंगे. फीचर ट्रैकर की प्रोवाइड की गई इमेज के मुताबिक, नया ऑप्शन केवल स्टेटस अपडेट प्रोसेस के लिए है.
ऐसे काम करेगा नया फीचर
यह फीचर फिलहाल यूजर्स को दूसरों को टैग करने की इजाजत नहीं देता है. हालांकि, यह कहा गया है कि इस अपग्रेड के साथ, यूजर्स को अपने सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को टैग करने की सुविधा होगी. स्क्रीनशॉट पर इस फंक्शन को ‘mentions’ के तौर पर रेफर किया गया है. मेंशन आइकन, जिसे ‘@’ के जरिए दर्शाया गया है, सेंड बटन से पहले टेक्स्ट फील्ड में मिल सकता है. एक दूसरा स्क्रीनशॉट फीचर दर्शाता है कि स्टेटस में मेंशन किए गए यूजर को मेंशन करने वाले यूजर से एक मैसेज रिसीव होगा. स्टेटस में मेंशन यूजर, यूजर के स्टेटस को देख सकेगा और उसे दोबारा शेयर कर सकेगा.
ये भी पढ़ें :- मात्र 7,999 रुपये है इस नए Samsung फोन की कीमत, लेदर डिज़ाइन देता है प्रीमियम फील, किसी से कम नहीं है बैटरी
AI वॉयस मोड फीचर भी हो रहा है डेवलप
एक बार स्टेटस अपडेट हो जाने पर, मेंशन किए गए यूजर का नाम स्टेटस ओनर के नाम के नीचे दिखाई देगा. चूंकि यह फिचर प्राइवेट है, इसलिए केवल अपलोडर और स्टेटस में मेंशन व्यक्ति ही इसे देख पाएंगे. इसके अलावा, खबरों के मुताबिक WhatsApp मेटा AI वॉयस मोड फीचर भी डेवलप कर रहा है. इस फीचर से वॉइस ऑप्शन की एक रेंज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ टू-वे वॉइस कम्युनिकेशन की सुविधा मिलने की उम्मीद है. कुछ वॉइस में UK Accent और कुछ में US Accent शामिल हो सकते हैं. खबरें इस बात का भी संकेत देती है कि मेटा पब्लिक फिगर की आवाजों को भी शामिल करने की योजना बना रहा है, हालांकि उनके नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है.