All for Joomla All for Webmasters
वित्त

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

IDFC FD Rates: IDFC फर्स्ट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया है। प्राइवेट सेक्टर बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बदलाव के बाद नियमित ग्राहकों को एफडी पर 3 से 7.75 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को बैंक में एफडी कराने पर 3.50% से 8.25% तक सालाना ब्याज मिलेगा।

ये भी पढ़ें:8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, ये है नया अपडेट

ये हैं ब्याज दरें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रिवाइज की एफडी दरों के बाद IDFC फर्स्ट बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर न्यूनतम 3.50% और अधिकतम 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज भी दे रहा है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 400 दिनों  की FD पर ऑफर कर रहा है। 400 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी और सीनियर सिटीजने को 8.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है

ये भी पढ़ें:– Income Tax: व‍ित्‍त मंत्री ने सुनाई खुशखबरी तो टैक्‍सपेयर्स ने भर दी सरकार की झोली, बन गया यह र‍िकॉर्ड

IDFC First Bank का एफडी रेट्स

पीरियडआम लोगों के लिए FD रेट्ससीनियर सिटीजन के लिए FD रेट्स
7 – 14 दिन3.00%3.50%
15 – 29 दिन3.00%3.50%
30 – 45 दिन3.00%3.50%
46 – 90 दिन4.50%5.00%
91 – 180 दिन4.50%5.00%
181 दिन – और 1 साल से कम5.75%6.25%
1 साल6.50%7.00%
1 साल 1 दिन – 399 दिन7.25%7.75%
400 दिन7.75%8.25%
401 दिन – 2 साल6.80%7.30%
2 साल 1 दिन – 3 साल7.00%7.50%
3 साल 1 दिन – 5 साल6.75%7.25%
5 साल- 1 दिन – 10 साल6.50%7.00%

ये भी पढ़ें:– घर बैठे 2 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, जानिए किस बैंक की प्रॉसेस है सबसे आसान?

टैक्स सेवर जमा (केवल घरेलू जमा के लिए)ब्याज दर (% प्रति वर्ष) 13 सितंबर 2024 से 3 करोड़ रुपये से कम 
5 साल6.75%
ग्रीन डिपॉजिट (केवल घरेलू जमा के लिए)ब्याज दर (% प्रति वर्ष) 13 सितंबर 2024 से 3 करोड़ रुपये से कम 
1000 दिन7.00%

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top