All for Joomla All for Webmasters
खेल

चेन्नई में ‘तिहरा शतक’ लगाएंगे जडेजा, फैंस को बताई दिल की बात, बांग्लादेश को दी धमकी

Ravindra Jadeja: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उम्मीद है कि वह प्रतिष्ठित चेपॉक स्टेडियम में अपना 300वां विकेट लेने में सफल रहेंगे. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी तो सभी भारतीय गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. 

Ravindra Jadeja: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उम्मीद है कि वह प्रतिष्ठित चेपॉक स्टेडियम में अपना 300वां विकेट लेने में सफल रहेंगे. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी तो सभी भारतीय गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में दो विकेट चटकाए जिससे इस फॉर्मेट में उनके विकेट की संख्या 296 हो गई.

ये भी पढ़ें:-  ‘सुल्तान’ इज बैक… कप्तान रोहित ने पहले टेस्ट में दिया इस खूंखार गेंदबाज को मौका, 3 दिन में खत्म कर देगा टेस्ट मैच!

टीम इंडिया का मैच विनर है ये खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन और लिटन दास के अहम विकेट चटकाने से पहले बल्ले से 86 रनों की शानदार पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान शतकवीर रविचंद्रन अश्विन (113) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा अपने शतक की तरफ मजबूती से बढ़ रहे थे, लेकिन वह तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं आउट हो गया लेकिन यह खेल का हिस्सा है. अब हमें दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. मैं अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं. इस मैदान पर 300वां विकेट लेने का यह अच्छा मौका है.’

ये भी पढ़ें:-  IND vs BAN Test Weather: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी खलल या होगा पूरे दिन का खेल

चेन्नई टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत

बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन कर मैच पर पकड़ काफी मजबूत कर ली है. भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन के लिए टीम की योजना के बारे में कहा, ‘पहले हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, हमें यहां से लगभग 120-150 का स्कोर बनाना होगा. हम इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्हें जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करेंगे.’

ये भी पढ़ें:-  टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ ये बल्लेबाज ही दूर कर सकता है कप्तान रोहित की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बेहद जरूरी

चेन्नई के मैदान से अच्छी तरह वाकिफ हैं जडेजा

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी से लंबे समय से जुड़े रवींद्र जडेजा इस मैदान से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘यहां पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन इसमें तेज गेंदबाजों के लिए मदद है. कुछ गेंद स्विंग हो रही हैं. तेज गेंदबाज अगर सीम का अच्छा इस्तेमाल करें तो इससे बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है.’ जडेजा और अश्विन ने 199 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. भारतीय टीम 144 रन पर छह विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. जडेजा ने स्थानीय खिलाड़ी अश्विन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘सबसे पहली बात तो यह कि अश्विन को किसी सलाह की जरूरत नहीं है. मैं बस उनसे कर रहा था कि हम गलत शॉट खेलने से बचेंगे. उस समय विकेट बहुत अच्छा था और हम दोनों बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top