All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मकान से लेकर सामान तक, एक ही राशन कार्ड देगा आठ फायदे, जानें किसे मिलेगा लाभ?

ration_card

Ration Card Benefits: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं. जो अपने खाने तक की व्यवस्था नहीं कर पाते. इन लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत भारत सरकार फ्री राशन मुहैया करवाती है. तो वहीं कई लोगों को बेहद कम कीमत पर सरकार राशन देती है.

इसके लिए लोगों के पास राशन कार्ड का होना जरूरी होता है. लेकिन राशन कार्ड पर  कम कीमत पर या फिर फ्री राशन ही नहीं मिलता. बल्कि इसके जरिए आप और भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. राशन कार्ड पर आपको एक नहीं बल्कि 8 फायदे होते हैं. किन लोगों को मिलता है इनका फायदा चलिए आपको बताते हैं. 

ये भी पढ़ें– अब ई-श्रम कार्ड होगा और ‘ताकतवर’, मनरेगा, पीएम आवास सहित 10 योजनाओं का दिलवाएगा लाभ

राशन कार्ड से होते हैं यह फायदे

साल 1940 में भारत में राशन कार्ड की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक भारत के हर राज्य में राशन कार्ड जारी किया जाता है. राशन कार्ड पर गरीब जरूरतमंद लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलती है. बहुत से लोगों को यह लगता है कि राशन कार्ड पर कम कीमत पर राशन और फ्री राशन ही मिलता है. लेकिन इस पर आपको एक नहीं बल्कि आठ फायदे होते हैं. 

फसल बीमा, फ्री सिलेंडर और  विश्वकर्म योजना में लाभ

राशन कार्ड के आधार पर जो किसान हैं. वह किसान फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो इसके साथ ही जिन महिलाओं के पास गैस सिलेंडर कनेक्शन नहीं है. वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राशन कार्ड का इस्तेमाल करके मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ ले सकती हैं. तो उसके साथ ही कारीगर और शिल्पकार प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत राशन कार्ड पर लाभ ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– DDA Housing Scheme के लिए 24 से 26 सितंबर के बीच होगी ई-नीलामी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

घर के लिए मदद और श्रमिकों को लाभ

इसके अलावा जिन लोगों के पास घर नहीं है. भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन लोगों को घर बनाने में मदद करती है. तो वहीं जिनके कच्चे घर हैं. उन्हें पक्के घर के लिए आर्थिक सहायता देती है. राशन कार्ड के जरिए आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. भारत सरकार श्रमिक कार्ड योजना चलाती है. जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ दिया जाता है. राशन कार्ड के जरिए योजना में लाभ लिया जा सकता है. 

सिलाई मशीन और किसान सम्मान निधि

महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना चलाई जाती है. महिलाएं राशन कार्ड का इस्तेमाल करके इस योजना के तहत फ्री सिलाई मशीन ले सकती हैं. भारत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ देती है. किसान योजना में लाभ के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– PF Account से अब निकाल पाएंगे 1 लाख रुपये, EPFO ने बदल दिया नियम

फ्री राशन योजना

जिस योजना के लिए भारत में राशन कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वह है फ्री राशन योजना इस योजना के तहत भारत सरकार राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन की सुविधा देती है. इसमें हर सदस्य के हिसाब से 5 किलो राशन फ्री दिया जाता है. तो उसके साथ ही बेहद कम कीमत पर गेहूं, चावल और खाद्य सामग्री मिल जाती है. 

इन लोगों को मिलता है लाभ

भारत में राशन कार्ड के कई प्रकार होते हैं, जो लोगों की जरूरत और उनकी इनकम के आधार पर बनाए जाते हैं. इसमें एक राशन कार्ड ऐसे भी होते हैं, जहां लोगों को आर्थिक फायदा और किसी योजना का लाभ नहीं मिलता. यह राशन कार्ड से पहचान साबित करने के लिए होते हैं. तो वहीं बाकी राशन कार्ड पर लोगों को अलग-अलग तरह के लाभ दिए जाते हैं.

राशन कार्ड के लिए सिर्फ भारतीय ही आवेदन दे सकते हैं. राशन कार्ड के लिए परिवार का मुखिया अप्लाई कर सकता है. अगर किसी के नाम पहले से राशन कार्ड है तो उसे लाभ नहीं दिया जाता. राशन कार्ड केंद्रीय खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है और इसके बाद वेरिफिकेशन भी की जाती है. अगर आप वेरिफिकेशन में पात्र नहीं पाए जाते. तो आपका राशन कार्ड कैंसिल किया सकता है 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top