रिचार्ज प्लान महंगे करने का प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जुलाई में एयरटेल ने सबसे ज्यादा 16.9 लाख ग्राहक गंवाए तो 7.58 लाख लोगों रिलायंस जियो से किनारा कर लिया। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में भी अच्छी गिरावट देखी गई। टैरिफ में बढ़ोत्तरी का फायदा BSNL को हो रहा है। जुलाई में कंपनी ने 29 लाख नए ग्राहक जोड़े।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया, इजरायल और भारत मिलकर बढ़ाएंगे आम की उपज, जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब होगा तैयार
- जुलाई में बीएसएनएल ने 29 लाख नए ग्राहक जोड़े
- जियो और एयरटेल ने इस महीने लाखों ग्राहक गंवाए
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कुछ महीने पहले टैरिफ में बढ़ोत्तरी की गई, जिसका सीधा असर आम यूजर की जेब पर पड़ा। पहले की तुलना में रिचार्ज प्लान 20-21 प्रतिशत तक महंगे हो गए। टैरिफ में बढ़ोत्तरी का असर खासकर उन लोगों पर पर पड़ा जो रिलायंस जियो, एयरटेल या वीआई का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद टेलीकॉम कंपनियों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। बीते कुछ महीनों के भीतर ही सभी प्राइवेट कंपनियों के ग्राहक घटे हैं सिवाय सरकारी बीएसएनएल के।
ये भी पढ़ें:- Delhi CM Oath Ceremony: आज दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगीं आतिशी, जानिए कितने बजे लेंगीं शपथ
जियो और एयरटेल के घटे ग्राहक
जुलाई में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में भारी कमी देखी गई, ग्राहकों का रुझान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से शिफ्ट होकर सरकारी स्वामित्व वाली BSNL की तरफ आ गया। जुलाई में इन तीनों ही कंपनियों के ग्राहकों में अच्छी कमी देखी गई। जुलाई में जियो के 7.58 लाख और वोडाफोन आइडिया के 14.1 लाख सब्सक्राइबर कम हुए। हालांकि इससे भी ज्यादा नुकसान एयरटेल को उठाना पड़ा। जुलाई में एयरटेल को सबसे ज्यादा 16.9 लाख सब्सक्राइबर से हाथ धोना पड़ा।
BSNL की बल्ले-बल्ले…
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: बेहद सस्ते लेवल पर पहुंच चुका है Crude Oil, अब क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?
टैरिफ बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा बीएसएनएल को हुआ। रिचार्ज महंगे होने के बाद बीएसएनएल के सब्सक्राइबर 29.3 लाख बढ़ गए। ऐसा सालों बाद हुआ है। दूसरी ओर कंपनी ने ग्राहकों के इस रुझान को देखते हुए अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में बीएसएनएल की सर्विस बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। अगले एक साल में ग्राहकों को 4G सर्विस मिल सकती है।
ये भी पढ़ें– नोएडा में 21 लाख रुपये में लीजिए अपने सपनों का घर, VVIP क्षेत्र में पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शानदार मौका
ब्रॉडबैंड मार्केट में एयरटेल का बढ़ा कद
सब्सक्राइबर घटने के मामले में भले ही सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को उठाना पड़ा है, लेकिन ब्रॉडबैंड मार्केट में एयरटेल का कद बढ़ गया है। वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट में निजी कंपनियों का 92.25% हिस्सेदारी के दबदबा है। वहीं महज 7.75% प्रतिशत हिस्सेदारी सरकारी कंपनियों की है।