All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Festive Season में Sedan गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Honda City पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। जिसको लेकर लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। यहां पर हम आपको सेडान गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में होंडा, वोक्सवैगन और हुंडई जैसी कंपनियों की सेडान गाड़ी है। आइए जानते हैं किस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:- Punch के इस वेरिएंट में अब सनरूफ, वायरलैस चार्जर समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स; खरीदने से पहले जरूर जान लें

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा पर कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक पॉपुलर ऑप्शन रही है। यह गाड़ी होंडा अमेज और मारुति डिजायर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। यह 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है।

Hyundai Verna

हुंडई वर्ना पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेडान इस सेगमेंट में सबसे नए मॉडल में से एक है। इसके साथ ही इसमें फ्यूचरिस्टिक लुक और तकनीक दी गई है। इसमें ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई वर्ना 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:- सिंगल चार्जिंग में 90 Km दौड़ेगा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर तुरंत कर लेंगे बुकिंग

Honda Amaze

होंडा अमेज पर कुल 1.12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसके इंजन को मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। होंडा अमेज में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस साल के अंत तक इसके नए मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है।

Honda City

होंडा सिटी पर 1.14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा इस सेडान गाड़ी पर ही छूट मिल रही है। यह वर्ना, वर्टस और स्लाविया जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इसमें भरपूर फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी वजह से यह कई लोगों को पहली पसंद भी होती है।

ये भी पढ़ें:- रिवोल्ट ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, केवल 499 रुपये में करें बुकिंग

Volkswagen Virtus

वोक्सवैगन वर्टस पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेडान 1.0 या 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। इस सेडान में ADAS नहीं दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top