All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Leela Hotels IPO: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा होटल आईपीओ, इस कंपनी ने फाइल किया 5 हजार करोड़ का प्लान

IPO

शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में ताबड़तोड़ आईपीओ के भी नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. अब इस सिलसिले में भारत के सबसे बड़े होटल आईपीओ का रिकॉर्ड बनने जा रहा है. यह रिकॉर्ड बनाने जा रही है लीला होटल्स चलाने वाली कंपनी Schloss Bangalore, जिसने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है.

ये भी पढ़ें– दूसरों को शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वाले ला रहे अपना IPO, पूरे 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

भारत का सबसे बड़ा होटल आईपीओ

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स चलाने वाली कंपनी Schloss Bangalore करीब 5 हजार करोड़ रुपये का जुटाने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत कंपनी 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय शेयर बाजार में होटल सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

ये भी पढ़ें– IPO vs IPO : किसके आईपीओ में दम, बाजार में 24 सितंबर को 3 नए शेयर करेंगे डेब्यू, लिस्टिंग पर 66% रिटर्न की उम्मीद

आईपीओ में 3 हजार करोड़ के फ्रेश शेयर

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट फाइल कर दिया है. ड्राफ्ट के अनुसार, लीला होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 3 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर शामिल हो सकते हैं. वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर आईपीओ में 2 हजार करोड़ रुपये के ऑफर फोर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Share Market Close: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी 1 फीसदी उछला

8 नए होटल खोलने की योजना

लग्जरी होटल चलाने वाली इस कंपनी में ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने निवेश किया हुआ है. ऑफर फोर सेल में ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट की अफिलिएट कंपनी प्रोजेक्ट बैलेट बंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) हिस्सेदारी को कम कर सकती है. कंपनी अभी देश के 10 शहरों में 12 होटल चला रही है. कंपनी की योजना 2028 तक 8 नए होटल खोलने की है.

ये बैंक मैनेज करेंगे मेगा आईपीओ

लीला होटल्स के आईपीओ को मैनेज करने के लिए 11 इन्वेस्टमेंट बैंक हायर किए गए हैं. उनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एसबीआई कैप्स शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top