Today Weather: मानसून की वापसी पर सबकी नजरें टिकी हुईं है. हर साल तो अब मानसून की वापसी हो जाती थी. लेकिन, आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में इस बार मानसून की वापसी में देरी होगी. वहीं, राजस्थान से 23 सितंबर से मानसून की वापसी होगी.
ये भी पढ़ें:- स्विटजरलैंड में 4 दिन की सैलरी में खरीद सकते हैं iPhone 16, जानें किस देश में करना पड़ेगा कितने दिन काम? भारत में क्या हाल…
Today Weather: इस साल मानसून में रिकॉर्ड बारिश हुई दिल्ली सहित देश भर के राज्यों में और सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में अकेले सितंबर में 1000 से ज्यादा सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. लेकिन, उत्तर भारत से अब तक मानसून की विदाई हो जाती थी. अब बात होने भी लगी है कि क्या मानसून की वापसी हो गई है या मानसून कब तक लौटेगा? क्योंकि मानसून वापसी के दौरान भी जहां-जहां से गुजरता है, वहां पर भारी बारिश होती है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से 23 सितंबर से वापसी तय है.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया, इजरायल और भारत मिलकर बढ़ाएंगे आम की उपज, जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब होगा तैयार
भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान आईएमडी ने दक्षिणी पश्चिम मानसून की विदाई की तारीख तय करती है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी से मानसून 23 सितंबर से वापसी करना शुरू कर देगा. वहीं, आईएमडी के द्वारा राजस्थान और बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की भी बात कही गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 21 सितंबर को मौसम की कोई खास गतिविधियां नहीं होने वाली है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहेंगे तो वहीं दक्षिण और प्रायद्वीपीय भारत, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है. लेकिन, तापमान भी सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में तापमान बहुत ज्यादा रहने की संभावना है. गंगा के क्षेत्र वाले इलाकों में भी आज सामान से ज्यादा तापमान दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- Delhi CM Oath Ceremony: आज दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगीं आतिशी, जानिए कितने बजे लेंगीं शपथ
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में देशभर में हल्की सी मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. छत्तीसगढ़ में 23 से 26 सितंबर के बीच विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 से 26 के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश में 25 26 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. लेकिन, इस दौरान अधिक तापमान और उमस लोगों को बहुत परेशान करेगी.