All for Joomla All for Webmasters
टेक

कहीं WhatsApp पर लीक न हो जाएं पर्सनल बातें, चैट लॉक करने के लिए तुरंत करें ये सेटिंग

वॉट्सऐप पर अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए आप चैट लॉक फीचर का सहारा ले सकते हैं। इसके जरिये किसी भी इंडिविजुअल चैट को आसानी से लॉक किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको एक छोटा सा स्टेप फॉलो करना होता है और आपकी पर्सनल बातें एकदम सेफ हो जाती हैं। चैट खोलने के लिए आपकी परमिशन चाहिए होती है।

ये भी पढ़ें– मेट्रो स्‍टेशनों पर दुकान खोलने का मौका, जानिए किन-किन स्‍टेशनों पर सुविधा स्‍टोर खोलने को शुरू हुई बुकिंग

  1. वॉट्सऐप सिक्योरिटी के मकसद से चैट लॉक फीचर देता है।
  2. फीचर के जरिये इंडिविजुअल चैट्स को लॉक कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की दीवानगी भारत में भी अच्छी-खासी है। यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप की तरफ से कई ऐसे फीचर पेश किए जाते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है, जैसे वॉट्सऐप पर बिना आर्काइव किए चैट कैसे हाइड करते हैं, ये बहुत लोगों को नहीं पता होगा।

ये भी पढ़ें– नोएडा में 21 लाख रुपये में लीजिए अपने सपनों का घर, VVIP क्षेत्र में पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शानदार मौका

यहां यही बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी पर्सनल चैट को बिना हाइड किए छिपा सकते हैं। ऐसा करने से बिना परमिशन कोई भी चैट्स ओपन नहीं कर पाएगा।

बड़े काम का है फीचर

वॉट्सऐप का यह फीचर उन लोगों के लिए एकदम बढ़िया है, जिन्हें किसी एक इंडिविजुअल चैट को हाइड करना होता है। इस फीचर के जरिये ऐसा करना बहुत आसान है। यहां किसी भी पर्सनल चैट को लोगों को छिपाया जा सकता है। बस इसके लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होते हैं।

फॉलो करने हैं ये स्टेप

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब उस चैट को सेलेक्ट करें, जिसे हाइड करना चाहते हैं।
  • प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं और चैट लॉक टॉगल को ऑन कर दें।
  • इसके बाद कंटिन्यू कर दें। बस काम हो गया।

ये भी पढ़ें– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द

एक बार चैट लॉक करने के बाद दोबारा उन्हें खोलने के लिए बायोमेट्रिक्स, फेस या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि चैट लॉक करने के बाद नोटिफिकेशन बार में कुछ इस तरह दिखाई देता है। जैसे- WhatsApp: 1 न्यू मैसेज। अगर आप इन चैट को सार्वजनिक करना चाहते हैं, तो लॉक्ड चैट फोल्डर में जाएं। वह चैट चुनें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं। तीन डॉट आइकन पर टैप करें और फिर ‘अनब्लॉक चैट’ पर टैप करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top