All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा सिलेंडर; मौके पर LIU और रेलवे की टीम मौजूद

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर रखा गया था। सिलेंडर को देखते ही लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं और जांच कर रहे हैं। हाल ही में कानपुर में यह तीसरी ऐसी घटना है।

ये भी पढ़ें– नोएडा में 21 लाख रुपये में लीजिए अपने सपनों का घर, VVIP क्षेत्र में पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शानदार मौका

जागरण संवाददाता, कानपुर। दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।

लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं। जांच की जा रही है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे।

एक महीने में तीसरी घटना

लोको पायलट का दावा है कि लोहे की पटरी का टुकड़ा रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश की गई। इसी तरह कुछ दिनों पहले कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर ट्रैक के बीच गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश हुई थी। दोनों ही मामलों में जांच चल रही है। लगभग 1 महीने की भीतर यह तीसरी घटना है।\

ये भी पढ़ें– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द

लूप लाइन में पेट्रोमैक्स वाला खाली सिलेंडर रखा हुआ मिला है। प्लेटफार्म से 100 मीटर पहले प्रयागराज जाने की ओर। जीआरपी इंस्पेक्टर समेत रेलवे के अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे है। प्रथम दृष्टया इसे शरारत मानकर जीआरपी चल रही है। चूंकि यहां आसपास बस्ती है ऐसे में लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर एलआईयू की टीम भी पहुंच गई है।

रेलवे ने बताया- गुड्स ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर आने के दौरान जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी तो गाड़ी में कार्यरत लोको पायलट देव आनंद गुप्ता एवं सहायक लोको पायलट सीबी सिंह ने सिग्नल से कुछ दूर पहले एक सिलेंडर रखा हुआ देखा।

लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सिलेंडर से पहले रोक लिया। इसके पश्चात उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी। इसके पश्चात रेलवे आईओडब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों ने उसे सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया।

ये भी पढ़ें– मेट्रो स्‍टेशनों पर दुकान खोलने का मौका, जानिए किन-किन स्‍टेशनों पर सुविधा स्‍टोर खोलने को शुरू हुई बुकिंग

यह घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह 5:50 की है इस सिलेंडर की जांच करने पर पता चला कि यह एक 5 लीटर का खाली सिलेंडर है जो की ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा हुआ था। इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top