IRCTC Kerala Package: आईआरसीटीसी आपको अक्टूबर में कोच्चि, मुन्नार, अलेप्पी और तिरुवनंतपुरम घूमने का मौका दे रहा है. 7 दिनों के इस टूर पैकेज में रहने, खाने से लेकर फ्लाइट की टिकट भी शामिल है. जान लें पैकेज से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स.
ये भी पढ़ें– India Economic Growth: तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत, बढ़ती GDP का एक्सपोर्ट पर दिख रहा असर
नई दिल्ली. प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर केरल को भगवान का देश (God’s Own Country) कहा जाता है. अगर आप अक्टूबर में केरल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत ही शानदार मौका लेकर आया है. इसमें आप बहुत ही कम बजट में केरल की कई जगहों में घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज में आप कोच्चि, मुन्नार, अलेप्पी और तिरुवनंतपुरम घूम पाएंगे.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. यह एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. ये टूर पैकेज 14 अक्टूबर को हैदराबाद से शुरू होगा. ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस से कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें– आधार-पैन लिंक कराने का अब कितना लगता है चार्ज, जान लीजिए पूरा प्रोसेस
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Cultural Kerala (SHA35)
कितने दिन का होगा टूर – 6 रात और 7 दिन
रवाना होने की तारीख – 14 अक्टूबर, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
क्लास – कंफर्ट
ये भी पढ़ें– LTC New Rule : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब दो साल और उठा पाएंगे इस खास सुविधा का लाभ
कितने लगेगा किराया
टूर पैकेज के लिए किराया पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 34,850 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 34,850 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 37,000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति 53400 रुपये खर्च करने होंगे.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.