All for Joomla All for Webmasters
वित्त

छोटे कारोबारियों के लिए रकम जुटाना हुआ और आसान, Canara Bank लाया खास लोन ऑफर

केनरा बैंक ने छोटे कारोबारियों के लिए एक नई लोन स्कीम को लॉन्च किया है. बैंक ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. स्कीम के तहत छोटे कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न आधारित लोन मुहैया कराया जाएगा जिसका इस्तेमाल वो अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर सकेंगे. वहीं कारोबारियों की सुविधा के लिए ये पूरी प्रक्रिया डिजिटल रखी गई है. बैंक ने कहा है कि ऑफर में छोटे कारोबारियों को कम दरों पर वर्किंग कैपिटल लोन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:– घर बैठे 2 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, जानिए किस बैंक की प्रॉसेस है सबसे आसान?

क्या है स्कीम मे खास

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसने डिजिटल लोन कैनरा ई-जीएसटी स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम के तहत एमएसएमई को जीएसटी रिटर्न बेस्ड वर्किंग कैपिटल बिजनेस लोन ऑफर किया जाएगा. बैंक के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया शुरू से अंत तक डिजिटल होगी जिससे कारोबारियों को लोन की एप्लीकेशन देने से रकम पाने तक काफी आसानी होगी. ये लोन क्रेडिट गारंटी कवरेज के तहत कोलेटरल फ्री होगा.

नियमों के अनुसार किसी कारोबारी को उसके पिछले 12 महीने के जीएसटी टर्नओवर का अधिकतम 25 फीसदी लोन जिसकी सीमा 10 लाख रुपये तक होगी, कर्ज मिलेगा, इस स्कीम के तहत कम से कम एक लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा. इस योजना के पात्र ऐसे कारोबारी होंगे जिनके जीएसटी ट्रांजेक्शन का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा करंट अकाउंट के जरिए किया गया हो. बैंक के मुताबिक इस स्कीम के तहत कम दरों पर कर्ज ऑफर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:–आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

कैसे कर सकते हैं आवेदन

बैंक ने जानकारी दी है कि आवेदक कर्ज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए उन्हें https://portal.digiloans.canarabank.in/MSMELoanPortal/ पर विजिट करना होगा. इसके अलावा कारोबारी बैंक की शाखा पर विजिट कर प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते हैं.

ध्यान रखें कि लोन ऑफर करने के नाम पर फ्रॉड के कई मामले भी सामने आए हैं जहां पर धोखेबाजों ने बैंक के किसी आकर्षक प्रोडक्ट की नकल कर धोखेबाजी की है. ऐसे में सिर्फ बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर बैंक की शाखा के जरिए पहले पूरी जानकारी लें और आगे आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

ये भी पढ़ें:– ये 15 बैंक FD पर दे रहे हैं 8% से ज्यादा ब्याज! आपको अमीर बनाने में लगेंगे 546 दिन

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

शुक्रवार के कारोबार में केनरा बैंक का स्टॉक 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 105 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक एक साल पहले 75 के स्तर से नीचे बंद हुआ था. यानि एक साल के दौरान स्टॉक में 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि इस साल जून में स्टॉक 130 के स्तर पर भी पहुंचा था. जून के बाद से स्टॉक में दबाव बना हुआ है. पिछले साल अक्टूबर में स्टॉक 68.44 का साल का निचला स्तर बनाया. यानि स्टॉक में लो से हाई के बीच अधिकतम 90 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं हाई से अब तक स्टॉक 19 फीसदी गिर चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top