All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्लीवासी ध्यान दें, 25 और 26 सितंबर को कई इलाकों में नहीं आएगा पानी; जल बोर्ड ने बताई वजह

water

दिल्ली के कई इलाकों में 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से 26 सितंबर को सुबह 4 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि हैदरपुर वाटर वर्क्स-II से 1100 मिमी वाली रोहिणी जल मुख्य लाइन पर इंटरकनेक्शन का काम किया जाएगा। इस कारण रोहिणी सेक्टर-9 सेक्टर-11 सेक्टर-13 सेक्टर-16 सेक्टर-17 ईएसआई अस्पताल रिठाला गांव और इसके आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें– दूसरों को शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वाले ला रहे अपना IPO, पूरे 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोगों को एक बार फिर पानी की किल्लत (Delhi Water Crisis) झेलनी पड़ेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि हैदरपुर वाटर वर्क्स-II से 1100 मिमी वाली रोहिणी जल मुख्य लाइन पर इंटरकनेक्शन का काम किया जाएगा। इस कारण 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर 26 सितंबर को सुबह 4 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। 

ये भी पढ़ें– Delhi CM Oath Ceremony: आज दिल्‍ली की तीसरी महिला मुख्‍यमंत्री बनेंगीं आतिशी, जानिए कितने बजे लेंगीं शपथ

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि मरम्मत के काम की वजह से रोहिणी सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-13, सेक्टर-16, सेक्टर-17, ईएसआई अस्पताल, रिठाला गांव और इसके आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा। जल बोर्ड ने रोहिणी के इन इलाकों में रहनेवाले लोगों से कहा कि वह पहले से ही पानी को इकट्ठा कर रख लें, ताकि उन्हें 25 सितंबर को कोई परेशानी न झेलनी पड़े।

ये भी पढ़ें– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द

उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में नहीं आया था पानी

बता दें, इससे पहले सिविल लाइंस स्थित डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक परिसर के अंदर चंद्रावल वाटर वर्क्स से निकलने वाली 500 मिमी व्यास वाली राइजिंग मेन में लीकेज की मरम्मत के कारण 20 सितंबर को 12 घंटे तक की आपूर्ति नहीं हुई थी। इस वजह से सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, पुराना और नया राजेंद्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से और एनडीएमसी इलाकों में पानी नहीं आया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top