All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बाइक खरीदने का है प्लान तो कर दें कैंसिल, मार्केट में जल्द होगी दो नए E-Scooters की एन्ट्री, लाॅन्ग रेंज के साथ मिलेगा जबरदस्त लुक

Upcoming Electric Scooters: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इस दिशा में होंडा और सुजुकी जल्द ही अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. ये दोनों स्कूटर आधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन राइडिंग अनुभव के साथ बाजार में उतरेंगे, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:-  Festive Season में Sedan गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Honda City पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. यदि आप भी जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. फिलहाल, भारतीय बाजार में ओला S1 प्रो, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला S1X और एथर 450X जैसे मॉडल काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन बहुत जल्द भारतीय टू-व्हीलर मार्केट की दो दिग्गज कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लाॅन्च कर सकती हैं.

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए, होंडा और सुजुकी जैसी प्रमुख कंपनियां जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राहक होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन दोनों अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें:-  रिवोल्ट ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, केवल 499 रुपये में करें बुकिंग

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा कई वर्षों से एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है और अब यह अपने अंतिम वैलिडेशन चरण में है. खबरों के अनुसार, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. इसमें ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएं, शानदार ड्राइविंग रेंज और बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-  सिंगल चार्जिंग में 90 Km दौड़ेगा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर तुरंत कर लेंगे बुकिंग

सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर
माना जा रहा है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से पहले सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका कोडनेम XF091 है, जो कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होगी. सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने की संभावना है, और यह स्कूटर 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इसकी वार्षिक बिक्री का अनुमान 25,000 यूनिट्स रखा है.

इन दोनों स्कूटर्स के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रतिस्पर्धा और बढ़ने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top