All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

7 दिन में 15,000 रुपये का निवेश दिला सकता है 7500 रुपये मुनाफा, ग्रे मार्केट में धमाल मचाए है यह IPO

IPO

Manba Finance IPO GMP- मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुल रहा है. आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस आईपीओ में न्यूनतम निवेश ₹15,000 करना होगा.

नई दिल्‍ली. आप भी अगर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ में पैसा लगाते है तो आपके लिए कल से कमाई का एक मौका होगा. कल यानी 23 सितंबर को मनबा फाइनेंस का आईपीओ खुलेगा. इस इश्‍यू के शेयरों के लिए आप 25 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. 150.84 करोड़ रुपये के मनबा फाइनेंस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. मनबा फाइनेंस आईपीओ शेयर ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ में कम से कम 15000 रुपये निवेश करने होंगे. जीएमपी को देखते हुए कह सकते हैं कि सात दिन में यह आईपीओ इस निवेश को बढाकर 22500 रुपये कर सकता है. यानी 7500 रुपये लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद है.

ये भी पढ़ें– दूसरों को शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वाले ला रहे अपना IPO, पूरे 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

1998 में स्थापित मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. यह नए दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, पुरानी कारें, स्मॉल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच मनबा फाइनेंस लिमिटेड के राजस्व में 44% की वृद्धि हुई पीएटी में 90% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 191.63 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 31.42 करोड़ रुपये रहा था.

प्राइस बैंड ₹114 से ₹120
मनबा फाइनेंस इस इश्यू के लिए पूरे ₹150.84 करोड़ के 12,570,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी. इस इश्‍यू में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. मनबा फाइनेंस ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 125 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Leela Hotels IPO: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा होटल आईपीओ, इस कंपनी ने फाइल किया 5 हजार करोड़ का प्लान

कम से कम करना होगा 15,000 रुपये निवेश
मनबा फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 114-120 रुपये है. यदि कोई रिटेल निवेशक IPO के अपर प्राइस बैंड ₹120 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करता है तो उसे कम से कम ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे. इसी तरह रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1625 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकता है. इसके लिए अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 रुपये लगाने होंगे.

खुदरा निवेशकों के लिए 35 हिस्सा रिजर्व
मनबा फाइनेंस आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें– Sahasra Electronics IPO: 26 सितंबर को खुलेगा 186 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से GMP तक पूरी डिटेल

मनबा फाइनेंस आईपीओ जीएमपी
ग्रे मार्केट में मनबा फाइनेंस आईपीओ का अनलिस्‍टेड शेयर 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, आज मनबा फाइनेंस आईपीओ के शेयर 60 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अपर बैंड प्राइज के हिसाब से मनबा फाइनेंस का शेयर 180 रुपये पर सूचीबद्ध हो सकता है.

Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top