All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LTC New Rule : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब दो साल और उठा पाएंगे इस खास सुविधा का लाभ

PENSION

LTC New Rule For Central Govt Employees- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान, निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) योजना को 2026 तक बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें– आधार-पैन लिंक कराने का अब कितना लगता है चार्ज, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा की अनुमति देने वाली योजना को दो साल तक बढ़ा दिया है. अब सरकारी कर्मचारी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर क्षेत्र की हवाई यात्रा 25 सितंबर 2026 तक कर सकेंगे. पहले यह योजना 25 सितंबर 2024 को समाप्त हो रही थी. पात्र केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ उठाने पर पेड लीव के अलावा आने-जाने की यात्रा के टिकटों की प्रतिपूर्ति भी मिलती है.

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा गया है कि सभी पात्र कर्मचारी चार साल की ब्लॉक अवधि में अपने एक होम टाउन एलटीसी में बदलाव के बदले जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर क्षेत्र, में किसी भी स्थान पर जाने के लिए एलटीसी के हकदार हैं. जो एम्‍पलॉई एयर ट्रैवल के हकदार नहीं हैं, उन्हें भी इन क्षेत्रों के लिए किसी भी एयरलाइन की इकोनॉमी क्लास में यात्रा की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें– India Economic Growth: तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत, बढ़ती GDP का एक्सपोर्ट पर दिख रहा असर

ये हैं नए नियम
आदेश के मुताबिक सरकारी कर्मचारी जो हवाई यात्रा के लिए इलिजिबल हैं, वे अपने हेडक्वार्टर से हकदार श्रेणी में फ्लाइट बुक कर सकते हैं. गैर-हकदार कर्मचारी कुछ खास रूट्स पर इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा कर सकेंगे. इन रुट्स में कोलकाता/गुवाहाटी और पूर्वोतर क्षेत्र में किसी भी स्थान के बीच, कोलकाता/चेन्नई/विशाखापत्तनम और पोर्ट ब्लेयर के बीच तथा -दिल्ली/अमृतसर और जम्मू-कश्मीर/लद्दाख के किसी भी स्थान के बीच, के रूट शामिल हैं.

बुकिंग और नियम
सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, कर्मचारियों को मान्य ट्रैवल एजेंटों से टिकट बुक करना होगा और सर्वोत्तम उपलब्ध किराए का चयन करना होगा. सरकार ने सभी मंत्रालयों से भी कहा है कि LTC दावों की जांच के लिए रैंडम ऑडिट करें, ताकि अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें– मकान से लेकर सामान तक, एक ही राशन कार्ड देगा आठ फायदे, जानें किसे मिलेगा लाभ?

क्‍या है एलटीसी?
LTC योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए चार साल के ब्लॉक के दौरान अपने होम टाउन या या भारत में किसी भी स्थान पर जाने के लिए एक रियायती ट्रैवल सर्विस है. योजना के निमयों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के पास या तो दो साल के ब्लॉक में दो बार होम टाउन एलटीसी का फायदा उठाने का विकल्प है या दो साल में एक बार अपने होम टाउन का दौरा करने और दो साल के दूसरे ब्लॉक में भारत में किसी भी स्थान में घूमने का विकल्प है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top