All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sahasra Electronics IPO: 26 सितंबर को खुलेगा 186 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से GMP तक पूरी डिटेल

IPO

Sahasra Electronics Solutions IPO: सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 26 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 186.16 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 30 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 269-283 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है। मार्च में KP ग्रीन इंजीनियरिंग (189.5 करोड़ रुपये) के बाद यह मौजूदा कैलेंडर ईयर 2024 में SME सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है।

ये भी पढ़ें– Share Market Close: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी 1 फीसदी उछला

Sahasra Electronics Solutions IPO के बारे में

उत्तर प्रदेश स्थित कंपनी सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के आईपीओ के तहत 172 करोड़ रुपये के 60.78 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 14.15 करोड़ रुपये के 5 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी में 94.98 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर अमृत लाल मनवानी OFS में सेलिंग शेयरहोल्डर हैं।

एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। नेट ऑफर साइज (पब्लिक इश्यू में से मार्केट मेकर का हिस्सा घटाकर) का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके इक्विटी शेयरों की ट्रेडिंग NSE इमर्ज पर 4 अक्टूबर से शुरू होगी। हेम सिक्योरिटीज इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें– दूसरों को शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वाले ला रहे अपना IPO, पूरे 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

Sahasra Electronics कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस का मुकाबला केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया और ट्राइडेंट टेकलैब्स जैसी लिस्टेड एंटिटी के साथ है। कंपनी राजस्थान के भिवाड़ी में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना के लिए फंड में से 65.97 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इसके अलावा, सब्सिडियरी कंपनी सहस्रा सेमीकंडक्टर्स द्वारा अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना के लिए 22.93 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और शेष IPO फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Leela Hotels IPO: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा होटल आईपीओ, इस कंपनी ने फाइल किया 5 हजार करोड़ का प्लान

Sahasra Electronics IPO का GMP

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के आईपीओ को ग्रे मार्केट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 21 सितंबर को यह इश्यू 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 383 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 35.34 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।

Sahasra Electronics का कारोबार

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के पास उत्तर प्रदेश के नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। कंपनी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) असेंबली, बॉक्स बिल्ड, एलईडी लाइटिंग, आईटी एक्सेसरीज, कंप्यूटर और आईटी हार्डवेयर जैसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। वित्त वर्ष 2024 में इसके 80 फीसदी से अधिक प्रोडक्ट और सॉल्यूशन संयुक्त राज्य अमेरिका, रवांडा, ट्यूनीशिया, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों में कुछ ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स को निर्यात किए गए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top