UPI Transaction Fees .यूपीआई से पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। ऐसे में अब लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई करना पसंद करते हैं। यूपीआई के जरिये जितना अमाउंट की पेमेंट की जाती है उस हिसाब से ट्रांजैक्शन फीस लगती है। यूपीआई ट्रांजैक्शन फीस (UPI Transaction Fees) को लेकर Localcircles ने सर्वे किया था। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ें–7 दिन में 15,000 रुपये का निवेश दिला सकता है 7500 रुपये मुनाफा, ग्रे मार्केट में धमाल मचाए है यह IPO
- UPI Transaction की संख्या में 57 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
- यूपीआई ट्रांजैक्शन संख्या ने 100 बिलियन को पार कर लिया।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। अब लोग किराने से सामान खरीदने के लिए भी यूपीआई करना पसंद करते हैं। यूपीआई के जरिये पेमेंट करने पर यूजर को ट्रांजैक्शन फीस (UPI Transaction Fees) देनी होती है। वैसे तो पेमेंट के हिसाब से ट्रांजैक्शन फीस लगती है।
ये भी पढ़ें– दूसरों को शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वाले ला रहे अपना IPO, पूरे 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
यूजर की ट्रांजैक्शन फीस को लेकर Localcircles ने एक सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अगर यूपीआई की ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाती है तो 75 फीसदी यूजर यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सर्वे रिपोर्ट में पाया गया कि 38 फीसदी यूजर लेनेदेन के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या फिर कोई दूसरे सोर्स से लेनेदेन की जगह पर यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं।
कम हो सकता है यूपीआई ट्रांजैक्शन
Localcircles सर्वे रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाने के बाद 22 फीसदी यूजर ने कहा कि वह फिर भी यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 75 फीसदी यूपीआई यूजर (UPI User) ने कहा कि ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाने के बाद वह यूपीआई के जरिये पेमेंट नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें:– घर बैठे 2 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, जानिए किस बैंक की प्रॉसेस है सबसे आसान?
Localcircles ने बताया कि यह सर्वे 308 जिलों में हुई। इसमें 42,000 प्रतिक्रियाएं मिली गई है। यह सर्वे 15 जुलाई से 20 सितंबर के बीच कंडक्ट हुआ था।
लगातार बढ़ रहा है यूपीआई ट्रांजैक्शन
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) की संख्या में 57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कारोबारी साल 2023-24 में यूपीआई ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द
यह पहली बार है जब यूपीआई ट्रांजैक्शन ने 100 बिलियन को पार किया है। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में यूपीआई ट्रांजैक्शन 84 बिलियन हुआ था, जो कि FY24 में करीब 131 बिलियन तक पहुंच गया था।