आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने ‘महाराज’ से अभिनय की शुरुआत की. पिता आमिर खान ने बताया था कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनकी कास्टिंग नहीं हुई. हाल ही में जुनैद ने खुलासा किया कि अगर वह आमिर खान के बेटे नहीं होते तो उन्हें फिल्म ‘महराज’ नहीं मिलती.
ये भी पढ़ें– अभिषेक बच्चन की Be Happy का फर्स्ट पोस्टर OUT, इस रोल में नजर आएंगे एक्टर, जानें कहां दस्तक देगी फिल्म
नई दिल्ली. आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे. हाल ही में एक्टर ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि आगर वह आमिर खान के बेटे नहीं होते तो उन्हें ‘महाराज’ नहीं मिलती.
ये भी पढ़ें– सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन की याद में लिखा लव लेटर, एक्ट्रेस से किया वादा- ‘हैरानी की बात है कि…’
जुनैद खान एनडीटीवी के मंच पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात की. इस बातचीत में एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पिता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह सेलेक्ट नहीं हुए. हालांकि उनके पिता को उनका ऑडिशन क्लिप काफी पसंद आया था.
ये भी पढ़ें– ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने खरीदा घर, पिता अमिताभ के बंगले के करीब है लग्जरी अपार्टमेंट
इस बारे में सवाल पूछे जाने पर एक्टर कहते हैं, कभी-कभी कुछ पार्ट आपको मिलते हैं और कुछ पार्ट नहीं मिलते हैं. ये सच है कि मैंने महाराज से पहले कुछ ऑडिशन दिए थे, लेकिन वो काम नहीं किया. पापा ने पहले ही इस बारे में बात की है. लाल सिंह चड्ढा के लिए मेरा ऑडिशन पापा को काफी पसंद आया था, लेकिन उस फिल्म का बजट इतना था कि आप नए एक्टर के साथ नहीं बना सकते हैं. इसलिए मुझे फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला.
सच्चाई से जीता दिल
जुनैद खान ने इस बात को माना कि अगर वो आमिर खान के बेटे नहीं होते तो उन्हें महाराज भी नहीं मिलती. एक्टर की सच्चाई पर पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा.