All for Joomla All for Webmasters
फोटो

कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने जताया कश्मीर से प्यार, ट्रेडिशनल ड्रेस पहन दिए खूबसूरत पोज, वायरल हुईं PHOTOS

Hina Khan News : हिना खान कैंसर के इलाज के बीच खुश रहने की वजह तलाशती रहती हैं. उन्होंने अब अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वे कश्मीर की पारंपरिक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वे कश्मीर में जन्मी थीं, इसलिए वे फोटोज के जरिये कश्मीर से अपने लगाव को जाहिर कर रही हैं.

01

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान जून माह से कैंसर का इलाज करवा रही हैं. उन्हें कीमोथेरेपी के कई दर्दभरे सेशन से गुजरना पड़ा है. वे तकलीफ के बीच खुश रहने की वजह खोजती रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पारंपरिक कश्मीरी ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर करके नेटिजेंस का ध्यान खींचा है. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

02

(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो गई हैं. उन्होंने 22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं. वे इन तस्वीरों में पारंपरिक कश्मीरी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. कश्मीरी आउटफिट में सोने की कढ़ाई उन्हें और भी खूबसूरत लुक दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

03

(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना खान तस्वीर में साड़ी के ऊपर खूबसूरत ज्वेलरी और पैरों में जूतियां पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो में उनके बाल खुले और लहरा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

04

(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना खान फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘कश्मीर, मेरे दिल का एक टुकड़ा. मैं वास्तव में अपने जीवन के इस नई स्टेज में कश्मीर की ड्रेस पहनना चाहती थी. मेरे जन्मभूमि में वास्तव में कुछ खास है. मुझे इस सुंदर ट्रेडिशनल कश्मीरी ड्रेस को पहनना बहुत पसंद आया, जिस पर कस्टम ‘तिला’ वर्क कढ़ाई थी. यह बहुत अभिभूत करने वाला था.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

05

(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना ने इससे पहले एक पोस्ट में अपने दिवंगत पिता को याद किया. उन्होंने कहा कि वे एक फैशन शो के ग्रैंड फिनाले के लिए बहुत समय बाद दुल्हन जैसी तैयार हुई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लाल लहंगा और गहने पहने हुए दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

06

(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना खान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पिता हमेशा कहा करते थे, तुम अपने पिता की स्ट्रांग गर्ल हो. रोने वाली बच्ची मत बनो, अपनी समस्याओं के बारे में कभी शिकायत मत करो, अपने जीवन पर नियंत्रण रखो, मजबूती से खड़े रहो और उसका सामना करो.’ इसलिए मैंने परिणाम के बारे में चिंता करना बंद कर दिया, बस इस बात पर ध्यान लगाया कि मेरे कंट्रोल में क्या है. बाकी, अल्लाह पर छोड़ दो.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

07

(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना ने आगे लिखा था, ‘वह आपके प्रयासों को देखता है, वह आपकी प्रार्थनाओं को सुनता है और वह आपके दिल को जानता है. यह आसान नहीं था, लेकिन मैं खुद से कहती रही, चलते रहो हिना, कभी रुकना मत…’ पिछली रात के बारे में, बहुत दिनों के बाद दुल्हन के रूप में तैयार हुई, वैसे मैं कैसी लग रही हूं? दुआ कीजिए.’ एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top