NTPC Green Energy IPO : शेयर बाजार में अब तक करीब 235 कंपनियां अपना आईपीओ लांच कर चुकी हैं. हालांकि, इनमें सबसे बड़ा आईपीओ अब आने वाला है. एनटीपीसी ने अपना पेपर सेबी को जमा करा दिया है और जल्द ही इसके प्राइस बैंड सहित इश्यू डेट का ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- Construction Stock के लिए अच्छी खबर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; इस साल अब तक 55% मिला रिटर्न
नई दिल्ली. साल 2024 में अब तक 235 कंपनियों का आईपीओ बाजार में लांच हो चुका है, लेकिन अब जो आ रहा उसे ‘बाहुबली’ आईपीओ कहना गलत नहीं होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह तो यही है कि इस आईपीओ का साइज 2024 में आए सभी आईपीओ से कहीं ज्यादा बड़ा है. दूसरी वजह ये है कि जिस कंपनी का ये आईपीओ है, उसे भारत की अजर-अमर कंपनी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सबसे बड़ी बात ये है कि इस कंपनी का एक भी शेयर जिसके पास है, उसे दोगुना फायदा मिलेगा. यह खबर बाजार में आते ही कंपनी के स्टॉक उड़ान भरना शुरू कर चुके हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की. इसकी अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd) बाजार से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. आपको बता दें कि यह आईपीओ तरह फ्रेश इश्यू होगा और कंपनी ने पूरे 10 हजार करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का प्लान बनाया है. कंपनी का कहना है कि इन पैसों का इस्तेमाल लोन चुकाने और बिजनेस को विस्तार देने में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IPO Open Today: खुल गए मनबा फाइनेंस और रैपिड वाल्व्स समेत 3 नए IPO, 60 रु तक है GMP
शेयर रखने वालों को दोगुना फायदा
कंपनी ने आईपीओ लाने से पहले अपने मौजूदा निवेशकों के लिए खास फायदे की बात कही है. कंपनी ने कहा है कि जिस भी निवेशक के पास उसकी मौजूदा लिस्टेड कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर हैं, उन्हें आम निवेशकों के मुकाबले दोगुना फायदा मिलेगा. जैसे आम खुदरा निवेशक को आईपीओ में अधिकतम 2 लाख रुपये लगाने का मौका दिया जाएगा, जबकि अगर किसी निवेशक के पास इसके शेयर पहले से हैं तो वह आईपीओ में 4 लाख रुपये लगा सकता है, क्योंकि ऐसे निवेशक की गिनती कंपनी शेयरधारक के रूप में करेगी.
कर्मचारियों को भी होगा फायदा
कंपनी ने कहा है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के ऐसे कर्मचारी जिनके पास मूल कंपनी के शेयर हैं, उन्हें भी फायदा मिलेगा. ऐसे कर्मचारी भी शेयरधारक की तरह अपनी बोली लगा सकेंगे. इस तरह देखा जाए तो अगर कोई एनटीपीसी का कर्मचारी है और उसके पास कंपनी के शेयर भी हैं तो ऐसे निवेशक आईपीओ में पूरे 6 लाख रुपये के लिए बोली लगा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- Bajaj ग्रुप की कंपनी दे रही ₹65 का इंटरिम डिविडेंड, 25 सितंबर है रिकॉर्ड डेट
कब से होगी फायदे की गणना
कंपनी ने साफ कहा है कि उन्हीं निवेशक को शेयरधारक माना जाएगा, जिनके पास सेबी को आईपीओ का पेपर जमा करने से पहले से ही स्टॉक होंगे. इस आईपीओ को आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट जैसी कंपनियां देख रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 2024 में अब तक 235 कंपनियां अपना आईपीओ लांच कर चुकी हैं. इन कंपनियों ने बाजार से करीब 71 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.